कूर्माचल एकेडमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत

नगर में एकमात्र आइसीएसइ से संचालित बोर्ड परीक्षा में कूर्माचल एकेडमी का परीक्षाफल शत-फीसद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 11:05 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 06:12 AM (IST)
कूर्माचल एकेडमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत
कूर्माचल एकेडमी का परीक्षाफल शत प्रतिशत

अल्मोड़ा, जेएनएन : नगर में एकमात्र आइसीएसइ से संचालित बोर्ड परीक्षा में कूर्माचल एकेडमी विद्यालय की कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा वारिजा पांड ने 96.25 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा में दिव्या कांडपाल ने 92.2 तथा इंटर वाणिज्य वर्ग में अभिलाषा पंत ने अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।

इस विद्यालय से कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 94 तथा कक्षा 12 में 56 विद्यार्थी शामिल हुए जिसमें सभी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय में हाईस्कूल स्तर पर दिव्या कांडपाल ने 92.2, वरदान पांडे ने 91.2 तथा शुभा जोशी ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर कक्षा में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा-12 विज्ञान वर्ग में वारिजा पांडे ने 96.25, दिया वेदी ने 95.25 तथा सौरभ कांडपाल व अशीष हिगिस ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा-12 के वाणिज्य वर्ग में अभिलाषा पंत ने 84.5, देवरथ नेगी ने 84 तथा कृतिका बिष्ट ने क्रमश: पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान हासिल किया। रिजल्ट खुलने के बाद अव्वल रहे विद्यार्थी विद्यालय पहुंचे। विद्यालय के प्रधानाचार्य केके पंत, शिक्षक विनोद भट्ट समेत अनेक शिक्षकों ने बच्चों का मुंह मीठा किया। साथ ही उन्हें निकट भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के निदेशक मोहित बिष्ट ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है। इस मौके पर गोपाल बिष्ट, पीसी पांडे, अरूण मा‌र्क्स, कमलेश जोशी, महेश जोशी, शमा परवीन, लक्ष्मण चौहान, जगदीश गुरुरानी, मनीष तिवारी, अशीष साह, नेहा नेगी, प्रिया पांडे, गोपाल पालीवाल, बजृेश बिष्ट, हरीश मेहता व डीएन पांडे आदि मौजूद थे।

-------------

क्या कहते हैं विद्यालय टॉपर

======================

लेखिका बनना चाहती हैं दिव्या

दसवीं की परीक्षा में टॉपर रही दिव्या निकट भविष्य में लेखिका बनना चाहती है। उन्होंने प्रतिदिन 4 से 5 घंटे तक पढ़ाई कर यह लक्ष्य हासिल किया। उनके पिता दीप चंद्र कांडपाल अर्बन बैंक में मैनेजर तथा माता सीमा कांडपाल गृहिणी हैं। सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता के साथ ही गुरुजनों को दिया है।

--------------------

आइएएस बनकर देश सेवा की तमन्ना

12 वीं की परीक्षा में टॉपर रही वारिजा पांडे की तमन्ना आएएस बनकर देश सेवा करने की है। उन्होंने पांच से छह घंटे रोज पढ़ाई कर यह लक्ष्य हासिल किया। उनके पिता मनोज पांडे इंजीनियर तथा माता हेमलता पांडे शिक्षिका है। उनकी रुचियों में पुस्तकें पढ़ना तथा खाली समय में बैडमिंटन खेलना है।

chat bot
आपका साथी