अल्मोड़ा जिले में आज से कोविड वैक्सीन का पूर्वाभ्यास

कोविड-19 वैक्सीन के पूर्वाभ्यास (ड्राईरन) की तैयारी पूरी कर ली गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 06:25 PM (IST)
अल्मोड़ा जिले में आज से कोविड वैक्सीन का पूर्वाभ्यास
अल्मोड़ा जिले में आज से कोविड वैक्सीन का पूर्वाभ्यास

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कोविड-19 वैक्सीन के पूर्वाभ्यास (ड्राईरन) की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले में शुक्रवार से वैक्सीन का पूर्वाभ्यास शुरू हो जाएगा। इसके लिए 10 वैक्सीनेशन सेंटर चयनित किए गए हैं। खास बात कि वैक्सीन लगाए जाने के बाद संबंधित व्यक्ति को 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में ही रखा जाएगा।

डीएम नितिन सिंह भदौरिया के मुताबिक केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर कोविड-19 वैक्सीन के टीकाकरण को शुक्रवार की प्रात: नौ बजे से पूर्वाभ्यास किया जाएगा। जिले में कोविड-19 हास्पिटल बेस चिकित्सालय, जिला व महिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा, पेटशाल, धौलादेवी, ताकुला, हवालबाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट, गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत, जीवन ज्योति हास्पिटल समेत कुल 10 टीकाकरण केंद्र चयनित कर लिए गए हैं। इनमें वैक्सीनेटर व वैक्सीनेटरस आफिसर भी मुस्तैद रहेंगे। टीका लगाए जाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटे तक आब्जर्वेशन रूम में ही रखा जाएगा। ताकि पता लगाया जा सके कि वैक्सीन का कोई प्रतिकूल प्रभाव तो नहीं पड़ रहा।

===========

रिएक्शन से निपटने की भी तैयारी

डीएम के अनुसार पहले चरण में जिन लोगों को टीका लगाया जाएगा, उनके मोबाइल रजिस्टर किए जाएंगे। उन्हें संदेश भेज सूचना दी जाएगी। डीएम नितिन ने बताया कि किसी भी तरह के रिएक्शन से निपटने को चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की भी व्यवस्था कर ली गई है। टीकाकरण की सफलता को अधिकारियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को सभी केंद्रों का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं। ताकि कोई खामी न रह जाए। सीएमओ डा. सविता ह्यांकी के मुताबिक कोरोना माक ड्रिल व पूर्वाभ्यास की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं।

chat bot
आपका साथी