केवट प्रसंग व भरत मिलाप ने किया मुग्ध

अल्मोड़ा में श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी के तत्वावधान में कर्नाटकखोला में वर्चुअल मंचन मुग्ध कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:29 AM (IST)
केवट प्रसंग व भरत मिलाप ने किया मुग्ध
केवट प्रसंग व भरत मिलाप ने किया मुग्ध

अल्मोड़ा : श्री भुवनेश्वर महादेव रामलीला कमेटी के तत्वावधान में कर्नाटकखोला में वर्चुअल मंचन मुग्ध कर रहा। केवट प्रसंग, सुमंत विलाप, वनवासिन, दशरथ मरण, श्रवण भक्ति व भरत मिलाप आदि आदि की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई। इससे पूर्व मंचन का श्रीगणेश प्रतिष्ठित व्यवसायी अरुण वर्मा ने किया। कमेटी संयोजक बिट्टू कर्नाटक के प्रयासों को सराहनीय बताया। कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक ने अंगवस्त्र व उपाध्यक्ष डा.करन कर्नाटक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। राम की पात्र दिव्या पाटनी, लक्ष्मण शगुन त्यागी, सीता किरन कोरंगा, सुमंत दीपक पाडे, केवट अखिलेश थापा, संतोष जोशी, अमर बोरा, राहुल जोशी, निषाद राज जितेंद्र कांडपाल, दशरथ मनीष तिवारी, कैकई अंजू, कौशल्या मीनाक्षी जोशी, सुमित्रा मानसी मेहरा, श्रवण कुमार कमल जोशी, युवा दशरथ अमरनाथ नेगी, भरत दिव्या जोशी, शत्रुघ्न मेघना पाडे ने सुंदर अभिनय किया। मंचन में मुख्य उद्घोषक दीपक मेहता व रमेश चंद्र जोशी, आनंदी पांडे, लवी जोशी, पूरन जोशी, नंदनसिंह बगडवाल, कपिल मल्होत्रा, चंद्रशेखर, वंदना जोशी, अशरद हुसैन, ललितमोहन मुनगली, ललित रावत, अनिल रावत, मोहन कर्नाटक आदि मौजूद रहे।

======

chat bot
आपका साथी