गंगाजल लेकर ताड़ीखेत पहुंचा कावड़ दल

नौ दिनों की कठिन यात्रा पूरी कर कावड़ियों का दल हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर बुधवार का ताड़ीखेत पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Mar 2021 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 10 Mar 2021 11:27 PM (IST)
गंगाजल लेकर ताड़ीखेत पहुंचा कावड़ दल
गंगाजल लेकर ताड़ीखेत पहुंचा कावड़ दल

संवाद सूत्र, ताड़ीखेत (रानीखेत) : नौ दिनों की कठिन यात्रा पूरी कर कावड़ियों का दल हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर बुधवार को ताड़ीखेत पहुंचा। स्थानीय लोगों ने फूल व अक्षतों की वर्षा कर कावड़ दल का स्वागत किया। दल महाशिवरात्रि पर स्थानीय शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।

बीते दो मार्च को ताड़ीखेत, सौनी, थापला, मोवड़ी आदि गांवों से दस लोगों का कावड़ दल हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेने रवाना हुआ। नौ दिन की कठिन यात्रा पूरी कर बुधवार को दल के ताड़ीखेत पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने हर-हर महादेव के जयकारों से दल का स्वागत किया। दल में शामिल हिमाशु फत्र्याल, बहादुर रावत, चंदन नेगी, उत्तम रावत, सूरज बिष्ट, नवीन रावत, राजू खत्री, दिनेश उपाध्याय, मंगल अधिकारी, महेंद्र डोगरा व सुंदर बिष्ट आदि ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर स्थानीय शिवालय लंगढेश्वर, मुल्लेश्वर, बिनसर व ताड़ीखेत में भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इधर महाशिवरात्रि के मौके पर लंगढेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिनी अखंड रामायण पाठ आरंभ हुआ। इस मौके पर दीपक जोशी, धन सिंह नेगी, दीपक रावत, विनोद रावत, महेंद्र सिंह, विजय भगत मौजूद रहे।

उधर द्वाराहाट ब्लॉक के बिंता घाटी स्थित रवाड़ी गाव में श्रीमद भागवत कथा का मानव कल्याण की कामना के साथ पारायण हुआ। हवन आदि के बाद भंडारा लगा। आसपास के गांवों से पहुंचे सैंकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने मंदिर में टिनशेड निर्माण के लिए ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की।

रवाड़ी स्थित मां कालिका मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिन कथा व्यास श्रीश्री 108 रमेश दास महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण को पालनहार बताया। धर्माचार्य बिशनदत्त मठपाल ने यजमान पूरन चौधरी तथा राजेंद्र बिष्ट आदि से धार्मिक अनुष्ठान पूरे करवाए। हवन आदि व महाआरती के बाद भंडारा हुआ।

आयोजन में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष उमा बिष्ट ने मंदिर परिसर में टीनशेड निर्माण हेतु ढाई लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान पूर्व विधायक मदन बिष्ट, नरेंद्र लाल साह, हरीश चंद्र चौधरी, भुवन चौधरी, पंकज चौधरी, कैलाश चौधरी, मनोज बिष्ट, हरीश चौधरी, मनोज चौधरी, जीवन सिंह रावत, मुकेश चौधरी आदि सेवादारी में जुटे रहे।

chat bot
आपका साथी