अल्मोड़ा में जेएमएफसी-ए ने जीता फुटबाल मैच का फाइनल मुकाबला

अल्मोड़ा के एनटीडी स्थित रैमजे के खेल मैदान में स्व. मोहन लाल वर्मा फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 10:58 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 10:58 PM (IST)
अल्मोड़ा में जेएमएफसी-ए ने जीता फुटबाल मैच का फाइनल मुकाबला
अल्मोड़ा में जेएमएफसी-ए ने जीता फुटबाल मैच का फाइनल मुकाबला

संस, अल्मोड़ा : नगर के एनटीडी स्थित रैमजे के खेल मैदान में स्व. मोहन लाल वर्मा फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जेएमएफसी-ए और सॉकर ब्वाइज-ए के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में जेएमएफसी-ए ने सॉकर ब्वाइज-ए को हराकर विजयश्री प्राप्त की।

प्रतियोगिता में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था। बेहतर प्रदर्शन करने के बाद जेएमएफसी-ए एवं सॉकर ब्वाइज-ए टीम फाइनल में पहुंची। दोनों के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। फाइनल मुकाबले में जेएमएफसी-ए की ओर से दीपक ठाकुर ने सॉकर ब्वाइज-ए पर एक गोल दाग दिया उसके बाद सॉकर ब्वायज को गोल दागने का मौका ही नहीं मिला। जिसके बाद जेएमएफसी-ए ने 1-0 से इस फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब करन को मिला। वहीं बेस्ट गोल कीपर जेएमएफसी-ए के दीपक रावत, बेस्ट डिफेंडर शीशिर साह, मैन ऑफ द टूर्नामेंट सुमित नेगी एवं बेस्ट फारवर्ड खिलाड़ी मनीष कनवाल रहे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी ने सभी खिलाड़ियों से उनका परिचय प्राप्त किया। मैच के समापन अवसर पर उन्होंने फाइनल मैच के विजेता को ट्रॉफी के साथ ग्यारह हजार रुपये की नकद राशि और उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये की नगर राशि प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने रैमजे मैदान के समतलीकरण के लिए दो लाख रुपये पालिका की ओर से देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन गिरीश धवन ने किया। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि किशन गुरुरानी, रणजीत भंडारी, अकरम खान, शेर अली खान, सभासद जगमोहन बिष्ट, हेम चंद्र तिवारी, बंशी लाल कक्कड़, डा. जेसी दुर्गापाल, अजीत कार्की, सुशील साह, भैरव गोस्वामी, कृष्ण बहादुर, तरूण बाराकोटी, राजू बिष्ट, हरीश कनवाल, राजेश तिवारी, नरेश वर्मा, एलके पंत, मनोज सनवाल, अजय वर्मा, मयंक बिष्ट, अमन नच्जौन, मुकेश नेगी, सौरभ वर्मा, नरेश वर्मा, गिरीश धवन, वीरेंद्र मर्तोलिया, मनीष जोशी, परितोष जोशी, बृजेश बिष्ट, बिलाल खान, सोनम मटियानी, सलमान खान, महेश बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी