जय गोलू क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल मुकाबला

अल्मोड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल जय गोलू क्रिकेट क्लब ने जीता।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:47 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:47 PM (IST)
जय गोलू क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल मुकाबला
जय गोलू क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल मुकाबला

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : गोलू क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जय गोलू क्रिकेट क्लब रैलाकोट की टीम ने जीता। मैन आफ दी सीरीज सुमित जीना रहे। वहीं बेस्ट विकेट कीपर गौरव बिष्ट घोषित किए गए।

नगर के समीपवर्ती धार की तूनी के मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में जय गोलू क्रिकेट क्लब की टीम ने मेहरा स्पो‌र्ट्स की टीम को 8 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जय गोलू की टीम ने 15 ओवरों में 108 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहरा स्पो‌र्ट्स की टीम 15 ओवर की अंतिम गेंद पर 100 रनों पर ही सिमट गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने युवाओं से नशे से दूर रहने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि जल्द ही मिट्टी की पिच को सीमेंट की पिच में परिवर्तित कर युवाओं को प्रशिक्षण के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर मैन आफ द मैच कमलेश जीना, बेस्ट बैट्समैन सुमित जीना, बेस्ट बालर अर्जुन अटवाल रहे। इस मौके पर दीपक मेहता, कैलाश मेहरा, संजय बिष्ट, पूरन महरा, देवेंद्र कनवाल, कैलाश राणा, गणेश रावत, प्रदीप राणा, विजय बिष्ट, गौरव जीना, शुभम जीना, सूरज ठठौला, गणेश बिष्ट, पंकज बिष्ट, रोहित जोशी, राकेश जोशी, करण मेहरा, अमन रावत, देव बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी