वर्षो से बंद पड़े विद्यालय में लौटी चहल-पहल

अल्मोड़ा के भिकियासैंणविकास खंड अंतर्गत बेल-नौगांव में वर्षो से बंद विद्यालय में प्रशिक्षण केंद्र खुलने से रौनक लौट आई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 05:44 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 05:44 PM (IST)
वर्षो से बंद पड़े विद्यालय में लौटी चहल-पहल
वर्षो से बंद पड़े विद्यालय में लौटी चहल-पहल

संस, भिकियासैंण (चौखुटिया): विकास खंड अंतर्गत बेल-नौगांव के नव युवक मंगल दल ने वर्षो से बंद पड़े राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन में गांव के युवक-युवतियों के लिए नि:शुल्क कंप्यूटर एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण खोल कर नई मिसाल कायम की है। ग्रामीणों ने इसे गांव के युवाओं के लिए अच्छी पहल बताया है। कहा है कि इससे उन्हें स्वरोजगार की ओर बढ़ने का मौका मिल सकेगा। प्रशिक्षण केंद्र खेलने से युवाओं में खुशी व उत्साह का माहौल है। इसका शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया।

उन्होंने कहा कि आज वर्क टू होम की सफलता तभी संभव है, जब युवा कंप्यूटर आदि की सामान्य जानकारी व शिक्षा लेंगे। इससे प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दूर गांव के युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ने का मौका मिलेगा व गांवों से पलायन भी थमेगा। अन्य वक्ताओं ने उन्होंने युवक युवतियों से केंद्र का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया। इस प्रशिक्षण केंद्र को ह्यूमन फाई फाउंडेशन के चेयरमेन नीरज गैरा व श्रीश्री रवि शंकर की ओर से कंप्यूटर व सिलाई मशीन दी गई है।

इस दौरान अध्यक्ष मनोहर सिंह, आशु, प्रधान बीना देवी, रमेश आर्या, प्रमोद सिंह, दिनेश घुघत्याल, हीरा सिंह, टीडी शर्मा, प्रताप सिंह, उमेश सिंह, नीरजा, कल्पना देवी, ज्योति, शांति, रेखा, मुन्नी, हेमा व दीपा देवी आदि मौजूद रहे।

------------------------------

4 वर्षो से बंद था प्राथमिक विद्यालय

इस विद्यालय की स्थापना वर्ष 1926 में गांव निवासी हीरा देवी ने की थी। विद्यालय में दूर-दूर से बच्चे पढ़ने आते थे। लेकिन धीरे धीरे गांव से बढ़ते पलायन के चलते चार साल पूर्व छात्रसंख्या शून्य हो जाने से विद्यालय बंद हो गया। ऐसे में विद्यालय भवन जर्जर होते जा रहा था। अब युवक मंगल दल ने भवन में प्रशिक्षण केंद्र खोलकर विद्यालय को आबाद कर किया है।

chat bot
आपका साथी