मांगें पूरी नहीं तो फिर करेंगे चक्का जाम

संवाद सहयोगी, मौलेखाल (अल्मोड़ा) : थला भीताकोट सड़क की मांग को लेकर सल्ट के आंदो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 05:53 PM (IST)
मांगें पूरी नहीं तो फिर करेंगे चक्का जाम
मांगें पूरी नहीं तो फिर करेंगे चक्का जाम

संवाद सहयोगी, मौलेखाल (अल्मोड़ा) : थला भीताकोट सड़क की मांग को लेकर सल्ट के आंदोलनकारियों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं किया गया तो वह आंदोलन तेज करने के साथ ही फिर से चक्का जाम करेंगे।

बुधवार को भी सड़क के लिए आंदोलन कर रहे सल्ट के ग्रामीणों ने धरना देकर अपने गुस्से का इजहार किया। वक्ताओं ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक यहां के लोग लगातार सड़क मार्ग के निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी प्रशासन और जनप्रतिनिधियोंने हमेशा उनकी उपेक्षा ही की है। ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामीणों में बड़ी मुश्किल से थला भीताकोट मोटर मार्ग के निर्माण की आस जगी थी, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने पहले तो सर्वे का कार्य आधा- अधूरा किया और अब अधिकारी इस गलती को सुधार कर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मेहरबान सिंह, शकुंतला देवी, कैलाश गिरि, गिरीश, मनौती देवी, घनानंद शर्मा, नमन उनियाल, केशर सिंह, कैलाश गिरि, राजेंद्र सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी