होटल रेस्टोरेंट बंद, व्यापारी बेच रहे सब्जी

बीते वर्ष के लॉकडाउन से अभी व्यापारी उबर भी नहीं पाए थे कि अब कोरोना क‌र्फ्यू ने व्यापारियों की कमर तोड़ दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 11:27 PM (IST)
होटल रेस्टोरेंट बंद, व्यापारी बेच रहे सब्जी
होटल रेस्टोरेंट बंद, व्यापारी बेच रहे सब्जी

संवाद सहयोगी,ताडी़खेत (रानीखेत) :बीते वर्ष के लॉकडाउन से अभी व्यापारी उबर भी नहीं पाए थे कि अब कोरोना क‌र्फ्यू ने छोटे व्यापारियों की कमर ही तोड़ दी है। होटके रेस्टोरेंट व अन्य व्यवसाय से जुडे़ दुकानदार फल, सब्जी की बेचने को मजबूर है। बीते वर्ष भी कई दुकानदारों ने दुकानें बंद कर सब्जी की दुकान खोल दी थी। इस वर्ष एक बार फिर वही स्थिति सामने आने से लॉकडाउन की याद ताजा हो गई। लोग अपने मूल व्यवसाय को छोड़कर जीविका चलाने के लिए दूसरे धंधे करने लगे है।

ब्लॉक मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में होटल व किराने की दुकान चलाने वाले व्यापारियों ने अब सब्जी की दुकाने खोल ली है। सरकार ने दस बजे की अवधि तक सब्जी विक्त्रेताओं को छूट दी है। ऐसे में अब व्यापारी होटल किराने की दुकान बंद कर महज सब्जी बेचने को मजबूर हैं। व्यापारियों के अनुसार बीते वर्ष लॉकडाउन से हुए घाटे से भी नहीं उभर सके थे कि अब संक्रमण की रफ्तार थामने को लगाए गए कोरोना क‌र्फ्यू ने काफी नुकसान कर दिया है। मजबूरी ऐसी है कि आर्थिक स्थिति तक बिगड़ गई है। स्थानीय व्यापारी सुरेश पांड़े ने बताया कि बाजार में ग्राहक भी बहुत कम आ रहा है ग्राहकों का इंतजार करना पड़ रहा है। परिवार के पालन-पोषण को सब्जी बेचना मजबूरी बन चुकी है। व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने सरकार से व्यापारियों को आर्थिक मदद करने की मांग की है। कहा कि कोरोना में तमाम व्यापारियों की दुकानें कोविड नियमों के तहत नही खुल पा रही है। जिसकी वजह से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

chat bot
आपका साथी