वर्षो बीते, कब अल्मोड़ा में शुरू होगी रसोई गैस की होम डिलीवरी

ऐतिहासिक नगर अल्मोड़ा में रसोई गैस की होम डिलीवरी किए जाने की मांग पिछले दस वर्षो से उठ रही है लेकिन आज तक होम डिलीवरी की सुविधा उपभोक्ताओं को नहीं मिल सकी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 11:24 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:17 AM (IST)
वर्षो बीते, कब अल्मोड़ा में शुरू होगी रसोई गैस की होम डिलीवरी
वर्षो बीते, कब अल्मोड़ा में शुरू होगी रसोई गैस की होम डिलीवरी

डीके जोशी, अल्मोड़ा : ऐतिहासिक नगर में रसोई गैस की होम डिलीवरी किए जाने की मांग पिछले 10 सालों से उठ रही है, लेकिन सालों बाद भी यह सेवा शुरू नहीं होने से गैस सर्विस से जुड़े उपभोक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सालों बाद भी यह सेवा शुरू नहीं होने से नगर की करीब एक लाख की आबादी के लोगों पर इसका असर पड़ रहा है।

विदित हो कि अल्मोड़ा नगर के 13 वार्डो में इंडेन गैस सर्विस से जुड़े उपभोक्ताओं की कुल संख्या 32 हजार है। इन उपभोक्ताओं को निर्धारित गैस वितरण प्वाइंटों पोस्ट ऑफिस, शिखर तिराहा, होली-डे-होम, गोदाम, पांडेखोला, बाईपास, कर्नाटक खोला, रोडवेज वर्कशॉप, डिग्री कॉलेज, न्यू इंदिरा कॉलोनी, खत्याड़ी, बेस, ढूंगाधारा, एनटीडी, एडम्स, पातालदेवी, शैल आदि स्थानों पर गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाते हैं। कई बार निर्धारित दिन को वाहन नहीं पहुंचने से लोगों का पूरा दिन गैस के लिए बर्बाद हो जाता है। इसका असर उनके अन्य कार्यो पर पड़ता है। इसी समस्या के समाधान के लिए लोगों समेत विभिन्न जन संगठन पिछले 10 सालों से रसोई गैस की होम डिलीवरी की मांग उठा रहे हैं, लेकिन गैस सर्विस की दृढ़ इच्छा शक्ति की कमी के चलते यह सेवा अब तक शुरू नहीं होने से उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता शोबन सिंह भंडारी, चंद्रशेखर सिंह सिराड़ी, दिनेश चंद्र पंत, शेर सिंह भंडारी का कहना है कि यदि रसोई गैस की होम डिलीवरी शुरू हो जाती तो इससे लोगों के समय की बचत होती, इस समय को वह अन्य कार्यो के लिए उपयोग करते वहीं विभिन्न गैस वितरण प्वाइंटों पर आए दिन जाम की समस्या से भी निजात मिलती। -----------

ये संगठन भी अर्से से उठा रहे मांग रसोईगैस सिलेंडर की होम डिलीवरी किए जाने की मांग उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग, गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन, जन अधिकार मंच, पूर्व अ‌र्द्ध सैनिक कल्याण समिति, केंद्रीय सेवानिवृत्त कल्याण समिति, उत्तराखंड स्टूडेंट्स फेडरेशन आदि संगठन लंबे समय से उठा रहे है, लेकिन इसके बाद भी लोगों को यह सुविधा मुहैया नहीं हो पाई है। ----------

मोबाइल नंबर अपडेट कराएं

इंडेन गैस सर्विस ने उपभोक्ताओं से अपने गैस कनेक्शन को मोबाइल नंबर से अपडेट करा लेने को कहा है। जिससे उन्हें गैस संबंधी सभी जरूरी सूचनाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। -------------

उपभोक्ताओं के हित में इंडेन गैस सर्विस लगातार प्रयासरत है। गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी के लिए समय-समय पर टेंडर निकाले जाते हैं, लेकिन इसमें किसी के द्वारा भी पहल नहीं की जाती है। इसके चलते यह सेवा शुरू नहीं हो पा रही है। गैस सर्विस लगातार प्रयास जारी रखे हुए है।

- राजीव कुमार, गैस प्रबंधक, इंडेन गैस सर्विस

chat bot
आपका साथी