चौखुटिया में जमकर बारिश, काश्तकारों को राहत

कई दिनों बाद रविवार को चौखुटिया तथा आसपास के तमामइलाकों में जमकर बारिश हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:13 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:10 AM (IST)
चौखुटिया में जमकर बारिश, काश्तकारों को राहत
चौखुटिया में जमकर बारिश, काश्तकारों को राहत

संस, चौखुटिया: कई दिनों बाद रविवार को चौखुटिया तथा आसपास के तमामइलाकों में जमकर बारिश हुई। सुबह तड़के से ही आकाश में घने बादल घिर आए तथा कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। जो काफी देर तक होती रही। इससे पूर्व शनिवार की देर रात भी खूब मेघ बरसे। इससे खेत-खलिहान तर हो जाने से काश्तकारों को काफी राहत मिल गई। रोपाई वाले खेतों में रौनक लौट आई है तथा बारिश के इंतजार में तल्ला गेवाड़ के जिन इलाकों में धान रोपाई नहीं हो पाई है, वहां काश्तकार धान रोपाई की तैयारी में जुट गए हैं।

मौसम की बेरूखी तथा नहरों से पानी न पहुंचने से तल्ला गेवाड़ के कई क्षेत्रों में धान रोपाई न हो पाने से काश्तकार परेशान चल रहे थे, लेकिन अब बारिश ने उनकी मुराद पूरी कर दी है। नहरों में भी पानी का स्तर बढ़ गया है। इससे ऐसे भागों में रोपाई शुरू हो गई है। बारिश के चलते रामगंगा नदी व गाड़-गधेरों में भी जलस्तर बढ़ गया है। मौसम सुहावना हो जाने से लोगों को गर्मी की तपन से राहत मिल गई है।

chat bot
आपका साथी