बिरौड़ा गांव में ग्रामीण पर झपटा गुलदार, जिला अस्पताल में कराया उपचार

अल्मोड़ा के बिरौड़ा गांव में बुधवार की रात गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला बोल दिया। बमुश्किल युवक उसके चंगुल से बचा और जिला अस्पताल में उसका उपचार कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 06:18 AM (IST)
बिरौड़ा गांव में ग्रामीण पर झपटा गुलदार, जिला अस्पताल में कराया उपचार
बिरौड़ा गांव में ग्रामीण पर झपटा गुलदार, जिला अस्पताल में कराया उपचार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विकास खंड हवालबाग के बिरौड़ा गांव में बुधवार की रात गुलदार ने एक ग्रामीण पर हमला कर दिया। शोर मचाने के बाद गुलदार वहां से भाग गया, लेकिन गुलदार द्वारा पंजे से किए हमले के कारण उसका सिर पर घाव बन गया। ग्रामीण को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।

बिरौड़ा गांव निवासी दीवान सिंह (45) पुत्र जमन सिंह बुधवार की रात किसी काम से अपने घर से बाहर निकले। तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी घरों से निकले तो गुलदार वहां से भाग गया। लेकिन गुलदार द्वारा पंजे से किए हमले से उनके सिर पर गहरा घाव बन गया। गुरुवार को दीवान सिंह के परिजन उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए और उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है। इधर बिरौड़ा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई है और उन्होंने गुलदार को शीघ्र पकड़ने की मांग की है। ===========

जागेश्वर रेंज में भी गुलदार की धमक अल्मोड़ा : जिले के जागेश्वर रेंज में भी कुछ दिनों से गुलदार को आतंक बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कई बार गुलदार को आबादी वाले इलाकों में देख चुके हैं। जबकि अब तक वह कई मवेशियों को अपना शिकार भी बना चुका है। जागेश्वर क्षेत्र के ग्रामीणों ने भी वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी