राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चगेठी अव्वल

विकास खंड धौलादेवी की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चगेठी की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:12 AM (IST)
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चगेठी अव्वल
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चगेठी अव्वल

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : विकास खंड धौलादेवी की ब्लॉक स्तरीय विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता राजकीय इंटर कॉलेज गरूड़ाबांज में आयोजित की गई। विकास खंड के 23 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चगेठी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया।

क्विज का शुभारंभ प्रधानाचार्या मोनिका वर्मा एवं ब्लॉक विज्ञान समन्वयक मोहम्मद उस्मान द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया। ब्लॉक विज्ञान समन्वयक मोहम्मद उस्मान ने बताया कि यह कार्यक्रम स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी गतिविधि के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9 में अध्ययनरत बालिकाओं में विज्ञान एवं गणित के प्रति रुचि एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य परियोजना द्वारा समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्रारंभ किया गया है। ब्लॉक स्तरीय क्विज में स्क्रीन के पश्चात चयनित शीर्ष पांच टीमों के बीच बहुविकल्पीय राउंड, रैपिड फायर राउंड, बजर राउंड एवं ऑडियो वीडियो राउंड आयोजित किए गए। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरा एवं तृतीय स्थान राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खौड़ी ने प्राप्त किया।

प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी बालिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, संयोजक मोनिका वर्मा, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक मोहम्मद उस्मान एवं विशिष्ट अतिथि हेमा बिष्ट ने प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर पुरस्कृत किया एवं जनपद स्तरीय प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता के आयोजन में जीवन लाल साह, रमेश पांडे, प्रवीण सिंह बिष्ट, सुमन लता, नरेश पांडे, धर्मेंद्र सिंह राणा, रेखा भट्ट, आशा कुमैया, हिमांशु बिष्ट, अशोक कुमार, रेखा पवार, प्रीती जोशी, विनीता जोशी, नीलम कैड़ा, बलवंत सिंह नेगी आदि ने सहयोग दिया। संचालन शिव शंकर भट्ट, आशा कुमैया एवं लोकेंद्र सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी