देश की सुरक्षा में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान

पूर्व सैनिकों वीरांगनाओं व उनके परिवारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है। बतौर मुख्य अतिथि जनरल आफिसर कमांडिंग (कोर) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने नंबर को भव्य समारोह में बटन दबाकर लांच किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:50 PM (IST)
देश की सुरक्षा में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान
देश की सुरक्षा में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान

संवाद सहयोगी, चौखुटिया : पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं व उनके परिवारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड ने एक हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है। बतौर मुख्य अतिथि जनरल आफिसर कमांडिंग (कोर) लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने नंबर को भव्य समारोह में बटन दबाकर लांच किया। उन्होंने वीरता पुरस्कार विजेता आठ पूर्व सैनिकों व शहीदों की वीरांगनाओं को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

कांगो बिग्रेड की रानीखेत बटालियन द्वारा सोमवार को नगर अंतर्गत सीएसडी कैंटीन के पास आयोजित पूर्व सैनिक समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल ने देश की सुरक्षा में उत्तराखंड के योगदान को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने चौखुटिया समेत आसपास के क्षेत्रों की सेना में भूमिका का जिक्र किया। कहा कि यह एक सैनिक बाहुल्य इलाका है। उन्होंने पूर्व सैनिकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर जोर दिया। इससे पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल ने कैंटीन व कार्यक्रम स्थल पर लगे मेडिकल शिविर व स्टालों का निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन की ओर से प्रतीक चिह्न प्रदान कर उनका सम्मान किया गया। पूर्व सैनिक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष शेर सिंह नेगी ने लेफ्टिनेंट जनरल समेत सेना के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मेजर जनरल सीएस देवगन व बिग्रेडियर बृजेश अवस्थी सहित सेना के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सेना की ओर से पूर्व के. शेर सिंह नेगी व राजेंद्र सिंह को भी सम्मानित किया गया। समारोह में चौखुटिया, गैरसैंण, स्याल्दे व द्वाराहाट समेत आसपास के इलाकों के पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

कार्यक्रम में इन्हें किया गया सम्मानित

सेना मेडल प्राप्त पूर्व नायक दरबान सिंह, हवलदार कुंवर सिंह, नायक सूबेदार प्रताप सिंह, शहीद विकास सिंह की पत्‍‌नी भागी देवी, शहीद नायक हीरा सिंह की पत्‍‌नी कालदी देवी, शहीद सिपाही कांति राम की पत्‍‌नी गंगा देवी व शहीद लांस नायक प्रेम सिंह की पत्‍‌नी सुनीता बलसाना।

सेना ने लगाया गया मेडिकल शिविर

समारोह में लगाए गए मेडिकल कैंप में पहुंचे पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निश्शुल्क दवाइयां दी गई। चौखुटिया भारतीय स्टेट बैंक, कृषि, उद्यान व गोबिंद बल्लभ पर्यावरण संस्थान कोसी कटारमल समेत अन्य विभागों द्वारा स्टाल भी लगाए गए। भावुक हो उठी वीरांगना सुनीता बलसाना

समारोह में तीन जनवरी 2015 को कुपवाड़ा-उड़ी सेक्टर में शहीद हुए चौखुटिया के धनस्यारी निवासी शहीद नायक प्रेम सिंह की वीर पत्‍‌नी सुनीता भी मौजूद रहीं। जो पुरस्कार ग्रहण करने के दौरान काफी भावुक हो उठी। सुनीता ने बताया कि उनका एक बेटा है, जो कक्षा नौ में पढ़ रहा है। वीरांगना ने एमए के बाद बीएड किया है। जिन्हें नौकरी की दरकार है।

इन्होंने किया कार्यक्रम में सहयोग

पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष शेर सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह मेहरा, महादेव सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, जगदीश त्रिपाठी, किशन सिंह फल्दाकोटी, भवान सिंह, नंदन सिंह, भवान सिंह रावत, ध्यान सिंह रावत, भवान सिंह रौतेला, मोहन सिंह व राजेंद्र सिंह आदि।

chat bot
आपका साथी