पूर्व समाज कल्याण अधिकारी व सहायक महाप्रबंधक गिरफ्तार

एसएसी एसटी ओबीसी दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति घोटाले के मामले दो लोगों को और गिरफ्तार किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 11:07 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:13 AM (IST)
पूर्व समाज कल्याण अधिकारी व सहायक महाप्रबंधक गिरफ्तार
पूर्व समाज कल्याण अधिकारी व सहायक महाप्रबंधक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : एसएसी, एसटी, ओबीसी दशमोत्तर कक्षाओं की छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में उप्र के मोनार्ड युनिवर्सिटी के एक अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने एक पूर्व समाज कल्याण अधिकारी और एक बैंक के सहायक महाप्रबंधक को भी लखनऊ से हिरासत में लिया है।

दस जनवरी 2010 को कोतवाली रानीखेत में मोनार्ड युनिवर्सिटी हापुड़ उप्र और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय द्वारा प्राप्त छात्रवृत्ति की 14.23 लाख रुपये कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आपराधिक षड्यंत्र करके गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित की गई और इसकी विवेचना उप निरीक्षक बसंती आर्या को सौंपी गई। इस मामले में विवेचना के बाद मोनार्ड युनिवर्सिटी के अनुज गुप्ता को पूर्व में पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि अन्य लोगों की गहनता से तलाश की जा रही थी। बीते दिनों पुलिस टीम को तब एक बड़ी सफलता मिली जब दबिश के दौरान लखनऊ से पूर्व समाज कल्याण अधिकारी हापुड राजेश कुमार सक्सेना पुत्र प्रेम नारायण सक्सेना निवासी विकासनगर, सेक्टर-3 लखनऊ और आइओबी बैंक के सहायक महाप्रबंधक जैन अब्बास पुत्र कमर अब्बास निवासी फूलबाग कॉलोनी, थाना कुडंबा लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि इस मामले की विवेचना जारी है। मामले में लिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी