जंगल की आग गांव के पास पहुंची, घास के 10 लूटे जले

संस भिकियासैंण विकास खंड अंतर्गत कई वन आग की चपेट में हैं। कड़ाकोट के जंगलों में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 10:58 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 06:32 AM (IST)
जंगल की आग गांव के पास पहुंची, घास के 10 लूटे जले
जंगल की आग गांव के पास पहुंची, घास के 10 लूटे जले

संस, भिकियासैंण: विकास खंड अंतर्गत कई वन आग की चपेट में हैं। कड़ाकोट के जंगलों में बीते दो रोज से आग भड़की है। बुधवार को आग गुनसार गांव में घरों के आसपास पहुंच गई। इससे घास के दस लूटे जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने मुश्किल से आग पर काबू पाकर अपने मकानों को बचा लिया। कड़ाकोट जंगल में फैली आग दोपहर में गुनसार गांव के नजदीक पहुंच गई। ग्रामीणों ने ने करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन अमर सिंह, डुगर सिंह, देव सिंह व गोबिंद सिंह आदि के सूखे घास के दस लूटे आग की भेंट चढ़ गए। कई लोगों द्वारा घरों के पास इकठ्ठी की गई सूखी लकड़ियां भी जल गई। इससे ग्रामीणों को नुकसान पहुंचा है तथा मवेशियों के लिए चारे का संकट उत्पन्न हो गया है। कड़ाकोट के अलावा लछमोडा, रापड़, टानी, चौनलिया, हऊली, पीपलमंडी व धारण आदि गांवों के जंगल भी आग से स्वाह हो गए हैं। इससे वातावरण में धुंध छा जाने से पर्यावरण प्रदूषित हो चला है तथा वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। जंगलों की आग से वन्य जीवों का जीवन भी खतरे में है।

chat bot
आपका साथी