जंगल की आग बुझाते समय फायर कर्मचारी झुलसा

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : गुरुवार की देर शाम नगर से लगे चितई पेटशाल के जंगल में आग लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 11:40 PM (IST)
जंगल की आग बुझाते समय फायर कर्मचारी झुलसा
जंगल की आग बुझाते समय फायर कर्मचारी झुलसा

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : गुरुवार की देर शाम नगर से लगे चितई पेटशाल के जंगल में आग लग गई। जिस कारण लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई।

गुरुवार की शाम अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर पेटशाल के पास जंगल में अचानक आग लग गई। हवा चलने के कारण आग कुछ ही देर में काफी बड़े क्षेत्र में फैल गई। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव को दी। जिसके बाद फायर सर्विस के नागेंद्र प्रताप, हेम चंद्र और खुशाल भारती अपनी टीम के साथ जंगल में आग बुझाने पहुंचे। वन कर्मियों ने काफी देर तक आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तेज हवा के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग चार घंटे की मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया। लेकिन आग बुझाने के प्रयास में फायर कर्मी हेम चंद्र पांडे का हाथ बुरी तरह झुलस गया। अन्य कर्मचारियों की मदद से फायरमैन को अल्मोड़ा लाया गया। जहां जिला अस्पताल में फायर कर्मचारी का उपचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी