वन विभाग ने पवनकली को कब्जे में लिया

अल्मोड़ा : पालतू हाथियों को लेकर न्यायालय के सख्त निर्देशों के बाद वन महकमा हरकत में आ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Aug 2018 11:06 PM (IST) Updated:Sun, 12 Aug 2018 11:06 PM (IST)
वन विभाग ने पवनकली को कब्जे में लिया
वन विभाग ने पवनकली को कब्जे में लिया

अल्मोड़ा : पालतू हाथियों को लेकर न्यायालय के सख्त निर्देशों के बाद वन महकमा हरकत में आ गया है। रविवार को वन विभाग के अधिकारियों ने मोहान रेंज से पवनकली नाम की हथिनी को अपने कब्जे में लेकर उसे रामनगर वन प्रभाग के सुपुर्द कर दिया है।

अल्मोड़ा के डीएफओ पंकज कुमार ने अपनी टीम के साथ रविवार को मोहान रेंज के कुमेरिया में इस कार्रवाई को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि करीब चार पांच साल पहले वन विभाग ने इस साढ़े बावन साल की इस हथिनी को सीज किया था। जिसके बाद इसकी सुपुर्दगी इंद्र सिंह नाम के एक स्थानीय व्यक्ति की दी गई थी। लेकिन रविवार को विभाग ने लगभग साढ़े नौ फिट ऊंची इस हथिनी को फिर से अपने कब्जे में ले लिया है। डीएफओ पंकज कुमार ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इस हथिनी को रामनगर वन प्रभाग के सुपुर्द कर आमडंडा भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी