जागेश्वरधाम में ऑनलाइन विधि से पहला पाíथव पूजन

विश्व प्रसिद्ध अष्टम ज्योतिíलंग श्री जागेश्वर महादेव के प्रांगण में ऑनलाइन पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:38 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:14 AM (IST)
जागेश्वरधाम में ऑनलाइन विधि से पहला पाíथव पूजन
जागेश्वरधाम में ऑनलाइन विधि से पहला पाíथव पूजन

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा/जागेश्वरधाम: विश्व प्रसिद्ध अष्टम च्योतिíलंग श्री जागेश्वर महादेव के प्रांगण में सोमवार को लोगों ने मंदिर दर्शन के किए। श्रावण कृष्ण पक्ष के दूसरे सोमवार को मंदिर परिसर में ऑनलाइन विधि से पहला पाíथव पूजन भी किया गया। अभी तक अन्य पूजा प्रबंधन समिति के माध्यम से ऑनलाइन चल रही थी। इधर, अन्य शिव मंदिरों में भी लोगों ने देवों के देव महादेव की पूजा कर सुख-शांति व निरोगी काया की कामना की। मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित हेमन्त भट्ट ने लखनऊ के यजमान से मंदिर परिसर में सावन कृष्ण पक्ष का पहला पाíथव पूजन किया गया।मुख्य पुरोहित पंडित हेमंत भट्ट और आचार्य गिरीश भट्ट के माध्यम से उत्तर प्रदेश के भक्त की विडियो कॉलिग के माध्यम से सवा लाख महामृत्युंजय मंत्र जाप पूजा भी की जा रही है। जिसमें पंडित हेमंत भट्ट, आचार्य गिरीश भट्ट, आचार्य हंसादत्त भट्ट, पंडित निर्मल भट्ट, पंडित कमल भट्ट, पंडित लोकेश भट्ट, पंडित भैरव दत्त, पंडित हरीश भट्ट, पंडित रोहित भट्ट, पंडित कौस्तुबानंद, पंडित सागर भट्ट व अन्य पुजारी गण उपस्थित थे। इधर, मंदिर में महादेव के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी के मानकों का पालन करते हुए दर्शन किए।

chat bot
आपका साथी