ईड़ा गांव में महिलाओं का उपवास जारी

अल्मोड़ा के ईड़ा गांव में लंबे समय से पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का आदोलन 18वें दिन भी जारी रहा। महिलाओं ने भी अपना उपवास जारी रखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:26 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:26 PM (IST)
ईड़ा गांव में महिलाओं का उपवास जारी
ईड़ा गांव में महिलाओं का उपवास जारी

द्वाराहाट : लंबे समय से पानी की किल्लत झेल रहे ईड़ावासियों का आदोलन 18वें दिन भी जारी रहा। नवरात्र में आदोलन की कमान मातृशक्ति ने संभाल ली है। शुक्रवार को भारी संख्या में पहुंच शासन प्रशासन के खिलाफ नारे लगा धरना दिया। कहा कि लगातार उपेक्षा से ग्रामीण काफी आहत हैं। पाच हजार की आबादी को तीन माह से प्यासा रख मात्र आश्वासन दिए जा रहे। जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। आमरण अनशन पर बैठे केसर सिंह तथा दिगंबर सिंह का आज चौथा दिन है। तुलसी देवी, खीमा देवी, मोतिमा देवी, नंदी देवी, विमला देवी, भगवती देवी, दीपा देवी, हेमा देवी, सरस्वती देवी, शाति देवी धरने में बैठीं। मौके पर ग्राम प्रधान मनोज रावत, हेमंत बिष्ट, गोपाल राम, बचे सिंह, भूपाल बिष्ट, पवन सिंह, देवेंद्र बिष्ट, पुष्कर सिंह आदि ने उपवास रखकर मागें पूरी न होने तक आदोलन जारी रहने की बात दोहराई है।

chat bot
आपका साथी