अल्मोड़ा में बारिश से खिले किसानों के चेहरे

जिले के लगातार हाड़कपाने वाली ठंड से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 10:57 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 10:57 PM (IST)
अल्मोड़ा में बारिश से खिले किसानों के चेहरे
अल्मोड़ा में बारिश से खिले किसानों के चेहरे

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : जिले के लगातार हाड़कपाने वाली ठंड से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। बारिश होने से लोगों को सूखी ठंड से निजात तो मिली है लेकिन ठंड ने परेशानियां बढ़ा दी है। बुधवार को अल्मोड़ा का न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। बीते दिन से ही आसमान में बादल छाए रहे कोहरे के कारण आस पास की पहाड़िया भी नजर नहीं आई। विगत देर रात्रि से ही लगातार बारिश होना शुरु हुआ। बारिश के साथ ही ठंड बढ़ गई। इस बीच हुई बारिश से काश्तकारों के चेहरों में भी रौनक लौटने लगी है। पानी के अभाव में पीले पड़ने लगे पौधे अब मेघों के मेहरबान होने से हरे भरे होने लगे हैं। बीती रविवार और मंगलवार की देर रात से हो रही बारिश के कारण द्वाराहाट ब्लाक के बगवालीपोखर में पर्याप्त वर्षा न होने से बेदम हुए गेहूं की पौध में अब जान आ गई है। सर्दी के मौसम में जंगलों में लग रही आग भी शांत हो गई। सर्द हवाओं से वातावरण में ठिठुरन बढ़ गई है। बुधवार को भी सुबह से ही आसमान घने बादलों से घिरा रहा और सुबह से बारिश हुई। ठंड से बचाव के लिए लोगों ने घरों में अंगीठी तथा सग्गड़ सहित गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे है।

इधर, चौखुटिया में यहां गेवाड़ घाटी समेत आसपास के इलाकों में बुधवार को दिन की शुरूआत बारिश से हुई। सुबह से ही रिमझिम बारिश शुरू हो गई, जो दोपहर 2 बजे तक लगातार होती रही। शाम को हल्की धूप निकल आई। इससे लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली, लेकिन सुबह से ही लगातार बारिश के चलते बाजार में लोगों की आवाजाही कम रही। इससे पूर्व मंगलवार की रात को भी जमकर बारिश हुई। बारिश खेती व जल स्रोतों के लिए उपयोगी मानी जा रही है।

chat bot
आपका साथी