अल्‍मोड़ा में गणतंत्र दिवस पर गूंजे देशभक्ति गीत और मां भारती के जयघोष

गणतंत्र दिवस पर सुबह से ही जिला मुख्यालय नगर व कस्बों में देशभक्ति गीत और भारत माता के जयघोष गूंजने लगे हैं। सभी सरकारी अर्द्धसरकारी व उच्च शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। तिरंगा फहराने के साथ ही गणतंत्र दिवस अमर रहे के उद्घोष ने देशप्रेम का जज्बा दिया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 09:50 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 09:50 AM (IST)
अल्‍मोड़ा में गणतंत्र दिवस पर गूंजे देशभक्ति गीत और मां भारती के जयघोष
अल्‍मोड़ा में गणतंत्र दिवस पर गूंजे देशभक्ति गीत और मां भारती के जयघोष

अल्मोड़ा/ रानीखेत, जागरण संवाददाता : गणतंत्र दिवस पर सुबह से ही जिला मुख्यालय, नगर व कस्बों में देशभक्ति गीत और भारत माता के जयघोष गूंजने लगे हैं। कलेक्ट्रेट समेत सभी सरकारी अर्द्धसरकारी  व उच्च शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। तिरंगा फहराने के साथ ही 'गणतंत्र दिवस अमर रहे' के उद्घोष ने देशप्रेम का जज्बा दिया।  उधर पुलिस लाइन में भव्य परेड की तैयारी कर ली गई है। वहां 11:30 बजे से गणतंत्र दिवस से जुड़े कार्यक्रम शुरू होंगे। वहीं सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी सीमांत मुख्यालय रानीखेत व अल्मोड़ा में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का आयोजन किया जा रहा है। 

कोरोनाकाल के मद्देनजर इस बार गणतंत्र दिवस सादगी से मनाया जा रहा है। जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने 9:30 बजे ध्वजारोहण किया। उन्होंने कहा कि आज की के दिन देशवासियों ने स्वतंत्रता निहाई समानता और भाईचारे के प्रति अपना मजबूत संकल्प जताया था। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाली सभी विभूतियों तथा क्रांतिकारियों को याद करते हुए कहा कि उन्हीं की बदौलत हम अपना गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी बीएल फिरमाल ने भी विचार रखे।  इस मौके पर एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, कलक्टर गौरव पांडे, प्रशासनिक अधिकारी मनोहर लाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी आदि मौजूद रहे।

वहीं जिले के सभी तहसील व ब्लाक मुख्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया। उधर पुलिस लाइन में विधानसभा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान 11:00 बजे तिरंगा फहरा कर भव्य परेड की सलामी लेंगे। पूरे कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन वह नियम निर्देशों के पालन पर खास ध्यान दिया जा रहा है।

रानीखेत तहसील मुख्यालय में संयुक्त मजिस्ट्रेट अपूर्वा पांडे, द्वाराहाट में एसडीएम आरके पांडे व सल्ट में एसडीएम शिप्रा जोशी पांडे ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा अल्मोड़ा व रानीखेत कोतवाली समेत जिले के सभी थानों में तिरंगा फहरा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। तारीखेत विकासखंड कार्यालय में ब्लाक प्रमुख हीरा सिंह रावत, द्वाराहाट में दीपक किरौला ने झंडा फहराया।

chat bot
आपका साथी