लॉपिंग कार्य के चलते सैकड़ों गांवों की बिजली गुल

संस चौखुटिया 132 केवी विद्युत लाइन में लॉपिंग कार्य के चलते शुक्रवार को उत्तराखंड पावर क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 10:44 PM (IST)
लॉपिंग कार्य के चलते सैकड़ों गांवों की बिजली गुल
लॉपिंग कार्य के चलते सैकड़ों गांवों की बिजली गुल

संस, चौखुटिया: 132 केवी विद्युत लाइन में लॉपिंग कार्य के चलते शुक्रवार को उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के चौखुटिया सब स्टेशन से जुड़े सैकड़ों गांवों की बिजली गुल हो गई। इससे क्षेत्र में पूरे दिनभर विद्युत आधारित सभी गतिविधियां रही तथा तमाम सरकारी कार्यालयो का कामकाज भी ठप रहा। नतीजा लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शाम तक विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है।

बताया गया है कि दीपावली त्योहार के मद्देनजर बड़ी विद्युत लाइन में लॉपिंग कार्य चलने से से सुबह साढ़े दस बजे से समूचे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था भंग हो गई। जो पूरे दिनभर जारी रही। विद्युत से जुड़ी सभी गतिविधियां ठप हो जाने से लोगों को परेशानियों का समाना करना पड़ा है। सरकारी कार्यालयों के कामकाज पर भी विपरीत असर रहा तथा पंपिंग पेयजल योजनाओं का संचालन भी नहीं हो सका। ऐसे में आज 19 अक्टूबर को पेयजल संकट उत्पन्न होने की संभावना है। विभाग के अवर अभियंता नीरज थापा ने बताया कि देर शाम 6 बजे से पहले आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी