'मै अल्मोड़ा हूं' प्रमाणपत्र देकर गणेश पुरी को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, दन्यां: सड़क हादसों को रोकने के लिए सदैव यातायात नियमों का पालन करने वाले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Feb 2018 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 09 Feb 2018 06:19 PM (IST)
'मै अल्मोड़ा हूं' प्रमाणपत्र देकर गणेश पुरी को किया सम्मानित
'मै अल्मोड़ा हूं' प्रमाणपत्र देकर गणेश पुरी को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी, दन्यां: सड़क हादसों को रोकने के लिए सदैव यातायात नियमों का पालन करने वाले चालकों को सम्मानित करने की पुलिस की नायाब पहल जारी है। थानाध्यक्ष दन्यां द्वारा क्षेत्र के युवा चालक गणेश पुरी को यह सम्मान प्रदान किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पी रेणुका देवी के हस्ताक्षरों वाला 'मैं अल्मोड़ा हूं' प्रमाणपत्र उन चालकों को प्रदान किया जा रहा है जो स्वयं तो यातायात के नियमों का पालन कर रहे हैं और दूसरे चालकों के भी प्रेरणा श्रोत बन रहे हैं। किसी भी प्रकार का व्यसन न करने वाले सदैव यातायात नियमों पर चलने वाले 4 चालकों को अभी तक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अजय साह द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। विकासखंड धौलादेवी के जन प्रतिनिधियों ने पुलिस के इस नायाब पहल की सराहना की है।

chat bot
आपका साथी