पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारियों का आर-पार का एलान

कोरोना संकट से खड़ी हुई चुनौती के बीच कर्मचारियों का पारा चढ़ गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 11:01 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 06:10 AM (IST)
पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारियों का आर-पार का एलान
पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारियों का आर-पार का एलान

संवाद सहयोगी, रानीखेत: कोरोना संकट से खड़ी हुई चुनौती के बीच कर्मचारियों का पारा एक बार फिर चढ़ने लगा है। आशा कार्यकर्ताओं व रोडवेज कर्मचारियों का गुस्सा अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन ने आदोलन का एलान कर दिया है। प्रबंधन पर उपेक्षा का आरोप लगा मागों की अनदेखी करने की बात कही है। दो टूक कहा कि 13 जुलाई से प्रत्येक कार्य दिवस पर दो घटा कार्य बहिष्कार किया जाएगा।

मागों की अनदेखी व चहेते कर्मचारियों को लाभ देने से आक्त्रोशित पेयजल तकनीकी फील्ड कर्मचारी संगठन का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है।अधिशासी अभियंता जल संस्थान को ज्ञापन भेज संगठन सचिव पंकज सिंह रावत ने कहा है कि लगातार मागों को पूरा किए जाने को लेकर संघर्ष किया जा रहा है बावजूद विभाग मनमानी पर उतारु है। विभाग में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति की गई कुछ पर कार्रवाई गतिमान है पर कर निरीक्षक के पदों पर जानबूझकर आवश्यक गतिरोध उत्पन्न किया जा रहा है। प्रबंधन पक्ष द्वारा विभाग की खराब स्थिति की दुहाई देकर कर्मचारियों का राशिकरण बंद कर दिया गया है वर्ष 2016 का पचास फीसद एरियर का अब तक भुगतान नहीं किया जा सका है। शाखा स्तर पर उन सरकारी भवनों की मरम्मत में लाखों रुपया खर्च किया जा रहा है जिसमें विभाग को कोई भी मकान भत्ता, बिजली, पानी मद से कुछ भी प्राप्त नहीं हो रहा। सरकारी आवासों में ठेकेदारों द्वारा बाहरी व्यक्तियों को रखकर उनसे किराया वसूला जा रहा है। चतुर्थ व तृतीय श्रेणी कर्मचारियों का मनमाने ढंग से तबादला कर दिया जा रहा है जबकि मुख्य महाप्रबंधक व प्रबंधक स्तर से नीचे का कोई भी अधिकारी स्थानातरण नहीं कर सकता बावजूद अड़ियल रवैया अपनाया जा रहा है। दो टूक कहा है कि जब तक मागे नहीं मानी जाती तब तक विभागीय कर्मचारी 13 जुलाई से प्रत्येक कार्य दिवस पर दो घटा कार्य बहिष्कार पर रहेंगे यदि फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो फिर प्रदेश व्यापी आदोलन शुरू किया जाएगा। संगठन सचिव पंकज सिंह रावत ने संगठन से जुड़े सभी कर्मचारियों से आदोलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी