रानीखेत में 72 घटे से 15 गावों की पेयजल आपूर्ति ठप

रानीखेत में कोसी नदी से कई गावों के लिए पेयजल आपूर्ति को हल्द्वानी हाईवे पर बनी पंपिंग योजना ठप।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 04:26 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 04:26 PM (IST)
रानीखेत में 72 घटे से 15 गावों की पेयजल आपूर्ति ठप
रानीखेत में 72 घटे से 15 गावों की पेयजल आपूर्ति ठप

संवाद सहयोगी,रानीखेत : कोसी नदी से कई गावों के लिए पेयजल आपूर्ति को हल्द्वानी हाईवे पर बनी शेर विद्यापीठ पंपिंग पेयजल योजना में आई तकनीकी खराबी 75 घटे बाद भी दूर नहीं की जा सकी है। ऐसे में दो हजार से ज्यादा लोग पानी को तरस रहे हैं। मजबूरी में ग्रामीण दूरदराज से डंपरों में टंकिया रख गावों तक पानी पहुंचाने को मजबूर हैं।

गावो में बूंद- बूंद पानी की के लिए लोगो परेशानी को सामना करना पड़ रहा है। गावों के लोगों को जल संस्थान की योजनाओं से समुचित पेयजल उपलब्ध नही हो रहा। मजबूरी में गावों के लोग कई किमी दूर से पानी की व्यवस्था में जुटे है। अब करीब पंद्रह से अधिक गावों के लोगों की प्यास बुझाने वाली कोसी नदी पर बनी शेर विद्यापीठ योजना से पिछले 72 घटों से पेयजल आपूर्ति ठप है । योजना से पिछले 72 घटे से भी अधिक समय से पानी की एक बूंद तक नहीं टपकी है। जिस कारण पानी के लिए गावों में हाहाकार मचा हुआ है। रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे खूशालकोट, कोटखुशाल, कनार, रिकौसा,पजीना, मलौना, पोखरी समेत 15 गावों के हजारों ग्रामीणों के आगे पेयजल संकट खड़ा हो गया है। गाव के लोग डंपर में टंकिया रख दूरदराज स्थित प्राकृतिक जल स्त्रोतों से पानी ढोने को मजबूर है। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही तकनीकी खराबी को दूर कर गावों में पेयजल आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। जल संस्थान के अवर अभियंता केएल साह के बताया कि आपूर्ति जल्द सुचारु हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी