विद्यालय व आगनबाड़ी केंद्रों में खत्म होगा पेयजल संकट

जल जीवन मिशन के तहत आगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों तक पानी पहुंचाने की मुहिम तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 07:28 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 07:28 AM (IST)
विद्यालय व आगनबाड़ी केंद्रों में खत्म होगा पेयजल संकट
विद्यालय व आगनबाड़ी केंद्रों में खत्म होगा पेयजल संकट

संवाद सहयोगी, रानीखेत : जल जीवन मिशन के तहत आगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों तक पानी पहुंचाने की मुहिम तेज हो गई है। सीडीओ ने बकायदा विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर नौ जनवरी तक सभी विद्यालयों व आगनबाड़ी केंद्रों को पेयजल संयोजन से जोड़ने के निर्देश दे दिए हैं।

केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत जनपद के आगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों तक पेयजल पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है। वर्तमान में जनपद में स्थित करीब 195 विद्यालय पेयजल विहीन चल रहे हैं, जिसमें से 50 विद्यालयों को पेयजल कनेक्शन उपलब्ध करा दिए गए हैं, वहीं करीब 372 आगनबाड़ी केंद्रों में से 73 आगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल संयोजन लगा पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। सीडीओ नवनीत पाडे के अनुसार नौ जनवरी तक आगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में पेयजल संयोजन लगा पेयजल आपूर्ति करने के बाद जो विद्यालय व आगनबाड़ी केंद्र शेष बचेंगे उनके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

====================

दो अक्टूबर को पीएम ने तय किया था लक्ष्य

जनपद में करीब 2017 विद्यालय हैं। वही 1807 आगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जल जीवन मिशन के तहत नौ जनवरी तक सभी आगनबाड़ी व विद्यालयों को पेयजल योजना से जोड़ा जाना है। दो अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौ दिन का लक्ष्य तय किया था जो नौ जनवरी को पूरा हो रहा है।

===================

जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी आगनबाड़ी व विद्यालयों तक पानी पहुंचाने की मुहिम तेज कर दी गई है। विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं लगातार मानिटरिंग भी की जा रही है। जिन विद्यालय व आगनबाड़ी केंद्रो पर संयोजन नहीं हो सकेंगे उनके लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी जाएगी।

- नवनीत पाडे, सीडीओ अल्मोड़ा

chat bot
आपका साथी