राम मंदिर निर्माण की खुशी में जिला पंचायत ने दी बड़ी राहत

अल्मोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट ने जिपं की दुकानों के किरायेदारों को दी बड़ी राहत।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:39 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:39 AM (IST)
राम मंदिर निर्माण की खुशी में जिला पंचायत ने दी बड़ी राहत
राम मंदिर निर्माण की खुशी में जिला पंचायत ने दी बड़ी राहत

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर कोरोना काल में घाटा झेलते आ रहे व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। लॉकडाउन में बंद पड़ी दुकानों के एक माह का किराया माफ करने का एलान किया है। साथ ही शेष माह की किराया राशि दो किस्तों में जमा कराने की सुविधा देते हुए विलंब शुल्क नहीं लेने की घोषणा की है।

बुधवार शाम प्रेसवार्ता में बिष्ट ने कहा कि श्रीराम मंदिर के शिलान्यास की खुशी में लॉकडाउन के कारण बंद पड़ी जिला पंचायत की दुकानों से जुड़े व्यापारियों का एक माह का किराया माफ किया जा रहा है। वहीं, मासिक किराये पर आवंटित आवासीय कक्षों का अप्रैल से प्रस्तावित किराया वृद्धि को जून से लागू कर अनुबंध की अवधि आगामी तीन वर्षो के लिए बढ़ा दी है। दो माह का किराया पूर्व दरों से ही लिया जाएगा। वहीं किराएदारों से दो फीसद विलंब शुल्क जून तक के किराया अदायगी में माफ किया जाएगा। जिपं अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत खुद के संसाधनों से मिलने वाली आय से ही कर्मचारियों के देयकों, भत्तों व कार्यालय के अन्य खर्च वहन करती है। ऐसे में उन्होंने किराएदारों से देयकों का समय पर भुगतान कर सहयोग की अपील भी की। कहा कि एक टीम गठित कर परिसंपत्तियों की जांच की जाएगी ताकि वास्तविक स्थिति सामने आ सके। इस दौरान जिपं सदस्य देवेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

===

chat bot
आपका साथी