एनएचएम के संविदा कार्मिकों में भड़का असंतोष

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा चिकित्सक व फार्मासिस्ट समेत सभी कार्मिक उपेक्षा से भड़क उठे हैं। उन्होंने आउटसोर्सिग से नियुक्ति प्रक्रिया का पुरजोर विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:40 PM (IST)
एनएचएम के संविदा कार्मिकों में भड़का असंतोष
एनएचएम के संविदा कार्मिकों में भड़का असंतोष

संस, रानीखेत/द्वाराहाट : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा चिकित्सक व फार्मासिस्ट समेत सभी कार्मिक उपेक्षा से भड़क उठे हैं। उन्होंने आउटसोर्सिग से नियुक्ति प्रक्रिया का पुरजोर विरोध किया है। साथ ही हरियाणा की तर्ज पर ग्रेडपे आदि मुद्दों पर लामबंद कार्मिकों ने आंदोलन का एलान कर दिया है। द्वाराहाट में संविदा स्वास्थ्य कार्मिकों ने प्रदर्शन किया।

एनएचएम के तहत स्वास्थ्य विभाग में तैनात संविदा चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, एएनएम, जिला व ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा समन्वयक अरसे से ग्रेडपे के मसले पर मुखर हैं। इधर आंदोलन के ऐलान से जिलेभर में कोविड टीकाकरण, सैंपलिंग व टेस्टिंग के साथ ही मिशन से जुड़े कार्य ठप होने की आशंका है। बैठक में जिलाध्यक्ष गोविंद के साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष डा. शिखा जोशी, डा. सोहन सिंह राणा, डा. विशाल शर्मा, डा. देवेंद्र उप्रेती, अंजलि वर्मा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक भट्ट, योगेश जोशी, फार्मासिस्ट दीपिका जोशी व योगेश भट्ट, विनोद गडि़या, मनोज पांडे, प्रियंका धानिक, गीता रौतेला, मीनाक्षी भट्ट आदि मौजूद रहीं।

द्वाराहाट : एनएचएम संगठन के कार्मिकों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। नारेबाजी के बीच चिकित्साधिकारी डा. रविशकर को ज्ञापन दिया। चेताया कि 10 दिसंबर से पूर्ण कार्यबहिष्कार शुरू किया जाएगा। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र नेगी, डा. सीएस भट्ट, चंदन सिंह नेगी, गजेंद्र सिंह बिष्ट, जगदीश गिरी, योगेश भट्ट, अजय तिवारी, ललित अधिकारी, तारा चंद्र तिवारी शामिल रहे।

एनएचएम के जिले में 280 व कुमाऊं भर के 4500 कार्मिकों में सहमति बन गई है। हमने कोरोनाकाल में जान जोखिम में डाल सेवाएं दी। आउटसोर्सिग से नियुक्ति का प्रबल विरोध करेंगे। जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों में ग्रेडपे व 60 वर्ष तक सेवा को मंजूरी दे दी गई है। अब और उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेंगे।

- गोविंद सिंह कुंजवाल, जिलाध्यक्ष एनएचएम संगठन

============ ============

chat bot
आपका साथी