असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को योजनाओं का लाभ न मिलने पर नाराजगी

भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में ताड़ीखेत ब्लॉक के असंगठित योजनाओं का लाभ न मिलने पर नाराजगी जताई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:26 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:26 PM (IST)
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को योजनाओं का लाभ न मिलने पर नाराजगी
असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को योजनाओं का लाभ न मिलने पर नाराजगी

संवाद सहयोगी, रानीखेत : भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में ताड़ीखेत ब्लॉक के असंगठित क्षेत्र के दैनिक मजदूरों का पंजीकरण ना हो पाने व योजनाओं का लाभ न मिल पाने पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुखर होने लगे हैं। जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज संबंधित विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश दे समस्या का समाधान करने की पुरजोर मांग की है। कहा इससे असंगठित मजदूरों को लाभ मिल सकेगा।

क्षेत्र पंचायत सदस्य जैनोली त्रिभुवन फर्त्याल ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को भेजे ज्ञापन में कहा है कि ब्लॉक में भवन व अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत तमाम मजदूरों का पंजीकरण नहीं किया गया है। जिस कारण उनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। कहा कि ताड़ीखेत ब्लॉक में ही कुछ दिन पूर्व 450 राशन किट उपलब्ध कराए गए हैं जबकि श्रम विभाग से जारी सूची के अनुसार विकासखंड में ही हजारों श्रमिक पंजीकृत है। उन्होंने पंजीकरण में आ रही जटिलताओं को खत्म करने तथा विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दें श्रमिकों का पंजीकरण करवाए जाने की माग उठाई है। इस आशय का ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। इस दौरान खजान बिष्ट, पंकज काडपाल, चेतन सिंह रावत, इंदर राम, जगदीश सिंह बिष्ट, गौरव फर्त्याल, हेमंत अधिकारी, पुष्कर बेलवाल, नीरज आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी