अनुशासित जीवन एनसीसी का मूल मंत्र

रानीखेत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 79 यूके बटालियन एनसीसी का पांच दिनी प्रशिक्षण शिवर आरंभ हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Mar 2021 11:40 PM (IST) Updated:Tue, 09 Mar 2021 11:40 PM (IST)
अनुशासित जीवन एनसीसी का मूल मंत्र
अनुशासित जीवन एनसीसी का मूल मंत्र

संवाद सहयोगी, रानीखेत : स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. जयदत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 79 यूके एनसीसी बटालियन का पाच दिनी प्रशिक्षण शिविर आरंभ हो गया है। कमाडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एसबी मंलागी ने एनसीसी को अनुशासन का मूल मंत्र बताते हुए कैडेट से समाजसेवा को तत्पर रहने का आह्वान किया।

महाविद्यालय में पाच दिनी शिविर में कैडेट को ड्रिल, हथियारो की जानकारी, मैप रीडिंग, व्यक्तित्व विकास के साथ ही अनुशासन का पाठ पढ़ाया गया। प्रभारी प्राचार्य प्रो. संजय कुमार ने कहा कि एनसीसी की अनुशासित दिनचर्या समाज के उन्नयन में मददगार साबित होगी। कमाडिंग आफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एसबी मलागी ने कैडेट से शिविर में पूरे मनोयोग से भाग लेकर भारतीय सेना की तैयारियों पर जोर दिया।

शिविर में राजकीय महाविद्यालय, एमआइसी रानीखेत व जीआइसी मजखाली के 105 कैडेट हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान कैप्टन प्रो. प्रभात द्विवेदी, कैप्टन अनिल मनी, लेफ्टिनेंट दीपक कुमार, सूबेदार मेजर ललित मोहन बोहरा, नंदाबल्लभ, सूबेदार शिव सिंह, बीएचएम सतीश चंद्र, डा. माया शुक्ला, डा. रूचि साह, डा. निहारिका, डा. पूर्णिमा, डा. पूनम आदि मौजूद रहे।

उधर राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में हुई बालिकाओं की क्रिकेट प्रतियोगिता में बागपाली एकादश ने सूआखान की टीम को 9 रनों से पराजित दिया। पूनम को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। 200 मीटर की दौड़ में करिश्मा, पूनम और काजल,निबंध प्रतियोगिता में लीला ,कोमल,प्रीति,भाषण प्रतियोगिता में सुनीता, तनिशा और काजल ने क्रमश : पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष गोविंद गोपाल ने स्पर्धाओं में बालिकाओं के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कार प्रदान किए। एसएमसी अध्यक्ष राजन राम ने विजेता और उप विजेता क्रिकेट टीमों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर दीपा देवी, महेश चंद्र, दिनेश भट्ट, पुष्पा देवी, सीता देवी, सरूली देवी, किशन राम आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रधानाध्यापक योगेंद्र रावत ने किया।

chat bot
आपका साथी