अल्मोड़ा में वीडीओ संक्रमित मिलने पर धौलछीना बाजार बंद

अल्मोड़ा के धौलछीना में वीडीओ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद एहतियात के तौर पर बाजार बंद रहा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 09:46 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 09:46 AM (IST)
अल्मोड़ा में वीडीओ संक्रमित मिलने पर धौलछीना बाजार बंद
अल्मोड़ा में वीडीओ संक्रमित मिलने पर धौलछीना बाजार बंद

जेएनएन, धौलछीना/भिकियासैंण/मौलेखाल : धौलछीना में वीडीओ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बाजार पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं, भिकियासैंण में व्यापारी एक बजे के बाद बाजार नहीं खोल रहे हैं। सल्ट में दुकानदार के परिजन संक्रमित मिलने पर एहतियात बढ़ा दी गई है।

सोमवार को धौलछीना ब्लॉक में कार्यरत एक वीडीओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। व्यापारियों ने एहतियात के तौर पर बाजार बंद करवा दिया। दिन भर सैनिटाइजेशन का कार्य चलता रहा। चिकित्सा विभाग की टीम ने पीएचसी धौलछीना में ब्लॉक कर्मचारी के सैंपल जांच के लिए लिए हैं।

सल्ट/भिकियासैंण के एसडीएम राहुल साह ने बताया कि पॉजिटिव रोगियों को उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी