भैंसियाछाना ब्लाक के दस लाख की लागत से दस गांवों में होंगे विकास कार्य

विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भैंसियाछाना ब्लाक के सुदूर गांवों में विकास कार्य के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 06:42 PM (IST)
भैंसियाछाना ब्लाक के दस लाख की लागत से दस गांवों में होंगे विकास कार्य
भैंसियाछाना ब्लाक के दस लाख की लागत से दस गांवों में होंगे विकास कार्य

संसू, धौलछीना : विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने भैंसियाछाना ब्लाक के सुदूर गांवों में चौपाल लगा जनसमस्याएं सुनीं। विकास कार्यो के लिए 10 लाख रुपये दिए। वहीं हरड़ा में एएनएम सेंटर व सीएम की घोषणा में शामिल भैंसियाछाना महाविद्यालय में इसी सत्र से पढ़ाई शुरू कराने की भी घोषणा की।

दो दिन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत विस उपाध्यक्ष रघुनाथ ने बुधवार को 10 गांवों में चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने सीसी मार्ग, पेयजल योजना, जनमिलन केंद्र आदि समस्याएं उठाई। इस पर उन्होंने विधायक निधि से विकास कार्यो को 10 लाख रुपये की घोषणा की। विस उपाध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को फोन कर हरड़ा में जल्द जल जीवन मिशन योजना तैयार करने के निर्देश दिए। न्योली तरुला के बाशिंदों ने 1.64 करोड़ से तड़खेत नहर का कार्य शुरू होने, जिंगल में लिफ्ट सिंचाई योजना तैयार होने पर चौहान की पहल को सराहनीय बताया।

विस उपाध्यक्ष ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में राज्य योजना से नैनी तरूला रोड का डामरीकरण किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में चयनित मनरेगा व अन्य योजनाओं पर जल्द कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान तरूला मोहन सिंह बोरा, नवीन रावत हरड़ा, दरबान सिंह जिंगल, भोपाल सिंह कुंज किमोला, राजेंद्र प्रसाद सल्ला भाटको, पप्पू कुमार नाली व योगेश कुमार, बीडीसी अर्जुन लाल, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, महामंत्री मंगल सिंह रावत, रवि नेगी, केवलानंद भट्ट, गंगादत्त, दरबान सिंह, चंदन बिष्ट, जगदीश सिंह, बंशीधर पाडे, राजेंद्र सिंह, दीवान सिंह, गिरीश शर्मा, मनोज विशु, दीवान सिंह वाणी, लाल सिंह, अर्जुन सिंह, संजय नेगी, मयंक चम्याल, दीपक बिष्ट, महेंद्र कोहली, भूपाल राम, गोपाल भाकुनी, विशन राम, रामदत्त, बंशीधर भट्ट, हीरा बल्लभ आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी