देघाट बाजार तीन दिन के लिए बंद

व्यापरियों ने देघाट बाजार तीन दिन बंद रखने का निणर्य लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 05:14 AM (IST)
देघाट बाजार तीन दिन के लिए बंद
देघाट बाजार तीन दिन के लिए बंद

संस, स्यालदे (अल्मोड़ा): पर्वतीय क्षेत्रों में कोरोना वायरस का सामुदायिक प्रसार तेजी से बढ़ने लगा है। इससे हलकान देघाट बाजार तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। विकासखंड में नए संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया। इधर वैश्विक महामारी से बचाव को जूझ रही कोविड-19 चिकित्सा दल ने देघाट बाजार व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सैंपलिंग तेज कर दी है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर देघाट बाजार बुधवार से तीन दिन के लिए एहतियातन बंद कर दिया गया। बीते रोज एक ही परिवार के तीन सदस्यों के स्वैब नमूनों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली थी। व्यापारियों ने संक्रमण से बचने के मकसद से सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। इससे बाजार क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. एसके विश्वास ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना सैंपलिंग तेज कर दी गई है। बाजार से लगे ग्राम पंचायत चौना व सनणभीड़ा में शाम तक 80 लोगों स्वैब नमूने लिए जा चुके हैं। टीम में डॉ. आशीष, डॉ. अनीता शामिल हैं। वहीं संक्रमण की आशंका में सीएचसी देघाट की ओपीडी कम हो गई है। === ===

chat bot
आपका साथी