खतरे में आए फायर स्टेशन को कराया खाली

बारिश के बाद खतरे में आए मुख्यालय के एनटीडी में स्थित फायर स्टेशन को खाली करा दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 10:54 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 10:54 PM (IST)
खतरे में आए फायर स्टेशन को कराया खाली
खतरे में आए फायर स्टेशन को कराया खाली

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा: बारिश के बाद खतरे में आए मुख्यालय के एनटीडी में स्थित फायर स्टेशन को खाली करवा दिया है। यहां रह रहे सभी 13 जवान और 8 फायर वाहनों को पुलिस लाइन में शिफ्ट करा दिया गया है। सुरक्षा दीवार बनने के बाद फिर यह फायर सर्विस काम करेगा। बारिश से पुलिस विभाग को एक करोड़ तीन लाख 35 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।

बारिश के बाद भी खतरा टला नही है। रुक-रुक भूस्लखन का खतरा बना हुआ है। मुख्यालय स्थित फायर स्टेशन को बारिश में खासा नुकसान पहुंचाया है। दीवार के साथ फायर स्टेशन में बड़ी दरार भी आ गई है। जिससे कभी भी कुछ हो सकता है। किसी प्रकार का खतरा ना हो इसलिए तुरंत कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी को पुलिस लाइन शिफ्ट करवा दिया है। वहीं बारिश ने एसएसपी कार्यालय को भी नुकसान पहुंचाया है। रिकार्ड रुम का एक ओर का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे कुछ रिकार्ड का भी खराब हुआ है। इसके अलावा पुलिस लाइन में स्थित हेलीपैड की दीवार, रानीखेत थाने को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस विभाग ने नुकसान का आंकलन कर जिलाधिकारी को भेज दिया है। वहीं पुलिस का राहत और बचाव कार्य जारी है। बारिश के बाद विभाग व्यवस्थाओं को ठीक करने में लगा हुआ है। -- फायर स्टेशन को खतरा है। इसे देखते हुए सभी को पुलिस लाइन में शिफ्ट करा दिया गया है। वहीं सभी जगहों पर हुए नुकसान का आगणन कर डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।

-- पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अल्मोड़ा

chat bot
आपका साथी