उज्ज्वला योजना के सिलिडर नहीं भरवा रहे उपभोक्ता

उज्ज्वला योजना के तहत निर्धन परिवारों ने निशुल्क गैस कनेक्शन तो ले लिए लेकिन उपभोक्ता कनेक्शन रिफिलिग नहीं करवा रहे हैं। अल्मोड़ा में निशुल्क सिलिडर ले चुके 2339 उपभोक्ताओं में से मात्र 220 ने ही पूरी तरह तीनों निशुल्क रिफिलिग सेवा का लाभ उठाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:09 PM (IST)
उज्ज्वला योजना के सिलिडर नहीं भरवा रहे उपभोक्ता
उज्ज्वला योजना के सिलिडर नहीं भरवा रहे उपभोक्ता

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : उज्ज्वला योजना के तहत निर्धन परिवारों ने निशुल्क गैस कनेक्शन तो ले लिए लेकिन उपभोक्ता कनेक्शन रिफिलिग नहीं करवा रहे हैं। अल्मोड़ा में निशुल्क सिलिडर ले चुके 2339 उपभोक्ताओं में से मात्र 220 ने ही पूरी तरह तीनों निशुल्क रिफिलिग सेवा का लाभ उठाया। अधिकतर लोग कोरोना काल में भी रिफिलिग के लिए नहीं पहुंचे।

वर्ष 2016 में शुरू हुई प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी उज्ज्वला योजना से हर निर्धन परिवार को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किया जाना है। लगातार 2019 तक पात्रों को निशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। कोरोना काल में 2020 में योजना बंद हो गई थी। योजना से जुड़े उपभोक्ताओं के लिए सरकार ने कोरोना काल में तीन रिफिलिग तक निशुल्क करने की घोषणा की। पिछले साल तक तीन रिफिलिग योजना संचालित की गई। लेकिन इसमें भी बहुत कम पात्रों ने योजना का लाभ उठाया। मात्र 1049 ने ही दूसरी बार और सिर्फ 220 उपभोक्ताओं ने तीसरी बार निशुल्क रिफिलिग करवाया। अल्मोड़ा गैस सर्विस के प्रबंधक भरत खाती ने बताया कि जो भी पात्र निर्धारित समय पर रिफिलिग करवाने आए उनका निशुल्क रिफिलिग करवाई गई।

अधिकतर 468 थी अब 27 रुपये कट रही सब्सिडी

अल्मोड़ा : घटती सब्सिडी ने भी गैस उपभोक्ताओं की दिक्कतें बढ़ा दी है। उज्ज्वला योजना के शुरू होने के बाद से अब तक के ही आंकड़े लिए जाए तो सिलिडर रिफिलिग में अधिकतम सब्सिडी 468 तक दर्ज की गई। इन दिनों सब्सिडी अपने सबसे न्यूनतम 27 रुपय है।

वर्ष सब्सिडी

2018 468 रुपये

2019 194 रुपये

2020 27 रुपये

2021 27 रुपये

chat bot
आपका साथी