रानीखेत की शिवमंदिर समिति के आजीवन सदस्य बचदा के निधन पर जताया शोक

रानीखेत में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत बचदा के निधन पर भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:24 PM (IST)
रानीखेत की शिवमंदिर समिति के आजीवन सदस्य बचदा के निधन पर जताया शोक
रानीखेत की शिवमंदिर समिति के आजीवन सदस्य बचदा के निधन पर जताया शोक

संस, रानीखेत : पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत बचदा के निधन पर भाजपाइयों में शोक की लहर दौड़ गई। वक्ताओं ने बचदा को जमीन से जुड़ा नेता बता कहा कि भाजपा में रहने के बावजूद उन्हें अन्य दलों के नेता भी महत्व देते थे। कहा, बचदा के निधन से पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है।

नगर में शिवमंदिर परिसर में समिति अध्यक्ष कैलाश पाडे की अगुआई में सोमवार को बैठक हुई। पदाधिकारियों ने कहा कि सरल स्वभाव के बचदा समिति के आजीवन सदस्य थे। उन्होंने क्षेत्र व मंदिर समिति के लिए अतुलनीय योगदान दिया। इस दौरान अतुल अग्रवाल, पूरन नेगी, अगस्त लाल साह, अनूप अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, रमेश अधिकारी, प्रमोद चौरसिया, जीवन तिवारी, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

=====================

कार्यो से विरत रहे अधिवक्ता बचदा के निधन पर अधिवक्ता संघ ने भी गहरा दुख जताया। कार्यो से विरत भी रहे। बार एसोसिएशन की शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि बची सिंह रावत हमेशा गरीबों की मदद को तत्पर रहते थे। इस दौरान संघ के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत, साकिर हुसैन, सीमा शर्मा, डीसी भगत, पीडी करगेती, महेंद्र सिंह, हरीश मनराल, नवीन पंत, महेश पाडे आदि मौजूद रहे।

=========

अल्मोड़ा में शोक की लहर

अल्मोड़ा : जिला बार एसोसिएशन की चुनाव समिति ने पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व रानीखेत के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे बची सिंह रावत के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। इस दौरान समिति अध्यक्ष अधिवक्ता केवल सती, जगदीश तिवारी, गोकुल जोशी, कृष्ण सिंह बिष्ट, चंद्रशेखर कपकोटी, नारायण राम, महेश परिहार, कुंदन लटवाल, गोविंद लाल वर्मा आदि मौजूद रहे। उधर, शासकीय अधिवक्ता पंकज लटवाल ने भी गहरी संवेदना जताई।

=========

भाजपाई स्तब्ध, शोकसभा की सुभाष चौक पर भाजपाइयों ने शोकसभा की। इस दौरान पूर्व जिलायध्यक्ष दीप भगत, महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति साह मिश्रा, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी विमला रावत, मोहन नेगी, ध्यान सिंह नेगी, रमेश चंद्र जोशी, चंदन भगत, विनोद भार्गव, अनामिका बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी