आगे निकलने की होड़ ने छीन ली दो जिंदगियां

अल्मोड़ा में तेज रफ्तार और गलत ओवरटेक के फेर में दो जिंदगियां काल के गाल में समा गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:10 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:10 PM (IST)
आगे निकलने की होड़ ने छीन ली दो जिंदगियां
आगे निकलने की होड़ ने छीन ली दो जिंदगियां

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : तेज रफ्तार और गलत ओवरटेक के फेर में दो जिंदगियां बेमौत खत्म हो गई। चालक की इसी गलती का खामियाजा वाहन में बैठी सवारियों को भुगतना पड़ा। आगे निकलने की होड़ में ओवरलोड मैक्स जीप खड़े वाहन से टकरा कर असंतुलित हो गई। भीषण हादसे में एक ने अपनी पत्नी खो दी तो किसी का सुहाग ही उजड़ गया।

मैक्स जीप यूके 04 टीए 1339 का चालक राजपुर हल्द्वानी (नैनीताल) निवासी अनिल कुमार की रफ्तार बागेश्वर ही बेकाबू हो चली थी। हादसे में अपनी पत्नी रेखा को खो चुके घायल पूर्व सैनिक नारायणदत्त भट्ट ने बताया कि वाहन में 11 यात्री बैठे थे। बिनसर अभयारण्य से सटे कसारदेवी क्षेत्र में बिनसर रिट्रीट के पास सामने से आ रहे वाहन से पहले खड़े वाहन से आगे निकलने की होड़ में चालक अनिल भारी गलती कर गया। आखिर वही हुआ जिसका वाहन में बैठे लोगों को डर था। चालक की रफ्तार से सभी की सांसें अटक गई। पूर्व सैनिक नारायणदत्त के अनुसार यात्रियों से भरी जीप सड़क किनारे खड़े वाहन से टकराते ही अनियंत्रित हो गई। चालक बेबस हो गया था। सवारियों की चीख निकल पड़ी। पलक झपकते ही जीप सड़क से नीचे पहाड़ी की तरफ पलटने के बाद करीब 80 मीटर नीचे जा गिरी। भीषण हादसे में डोटियाल गांव ताकुला के किशन राम (45) व पल्टनियां बागेश्वर की रेखा भट्ट (40) (हाल निवासी सुभाष नगर दक्षिणी दिल्ली) बेमौत काल के गाल में समा गए। चीड़ के पेड़ों के सहारे जीप अटकने से अन्य यात्रियों की जान बच गई।

========

बरेली में बसे हैं नारायणदत्त

पूर्व सैनिक नारायणदत्त भट्ट करीब एक दशक पूर्व बरेली में बस गए। सुभाष नगर दक्षिणी दिल्ली स्थित सर्वोदय बाल विद्या मंदिर में बेटे मनीष की पढ़ाई के कारण पूरा परिवार वहीं रहता है। दिवाली मनाने के लिए नारायणदत्त गांव आए थे। सोमवार को दिल्ली वापसी के दौरान हादसे में पत्नी की जान चली गई।

========

ये हैं घायल

=गणेश पुरी पुत्र किशन पुरी, फरसाली कपकोट (बागेश्वर)

=सोवेंद्र साह पुत्र मैनेजर साह निवासी ग्राम खैरतिया बल्डिया थाना नोवलपुर जिला बेतिया (बिहार) हाल तल्ला दनिया अल्मोड़ा (ये तीनों जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं)

=नारायणदत्त भट्ट पुत्र स्व. धर्मानंद भट्ट व बेटा मनीष भट्ट, पल्टनिया बागेश्वर (हाल निवासी सुभाष नगर दक्षिण दिल्ली)

=ओम प्रकाश पुत्र देवीदास, धरमपाल पुत्र नत्थू लाल व मथुरा प्रसाद पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम भूड़ा कैमूर थाना अमरिया जिला पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)

=विमला देवी पत्नी स्व. किशन राम निवासी डोटियालगाव ताकुला (अल्मोड़ा)

chat bot
आपका साथी