अल्मोड़ा में चलमोड़ी-कलौटा सड़क निर्माण शुरू

अल्मोड़ा में भैंसियाछाना ब्लॉक के दुर्गम गांवों को आजादी के 73 वर्ष बाद सड़क मिलेगी। निर्माण शुरू।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:27 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:27 AM (IST)
अल्मोड़ा में चलमोड़ी-कलौटा सड़क निर्माण शुरू
अल्मोड़ा में चलमोड़ी-कलौटा सड़क निर्माण शुरू

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : भैंसियाछाना ब्लॉक के दुर्गम गांवों को आजादी के 73 वर्ष बाद सड़क सुविधा मिलने उम्मीद जगी है। मंगलवार को चलमोड़ी गाड़ा से कलौटा तक 14 किमी लंबे मोटरमार्ग के लिए भूमि पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। रोड बनने के बाद लगभग 15 गांवों की चार हजार की आबादी लाभान्वित होगी।

करीब 14 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने भूमि पूजन करा निर्माण शुरू कराया। सड़क बनने से थली, फुलौरी, पचेल, कोटा पूना, नैनोली, सिलिंग, खौड़ी, छंटाना, धनुवाछाना व कलौटा आदि गांवों के बाशिंदों को बुनियादी सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इस मौके पर प्रधान पुजारी विपिन भट्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी, प्रधान नैनोली बसंत भट्ट, अधिवक्ता गोविंद सिंह बिष्ट, मदनमोहन पांडे, कृष्णा कांडपाल, सौरभ गुरुरानी, गणेश भट्ट, मोहन सिंह बिष्ट, मोहन उपाध्याय, गंगा सिंह, रणजीत सिंह, राजेंद्र चौहान, कल्याण सिंह, राजू बिष्ट आदि मौजूद रहे।

== =

chat bot
आपका साथी