गहरी खाई में जा गिरी कार, पांच लोग घायल

रामनगर-मौलेखाल-सराईखेत मोटर मार्ग अंतर्गत कालीगांव-नौकुचिया के समीप कार गहरी खाई में गिर गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Feb 2020 11:21 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:15 AM (IST)
गहरी खाई में जा गिरी कार, पांच लोग घायल
गहरी खाई में जा गिरी कार, पांच लोग घायल

संस, मौलेखाल (चौखुटिया): रामनगर-मौलेखाल-सराईखेत मोटर मार्ग अंतर्गत कालीगांव-नौकुचिया के पास एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी देवायल लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर के लिए रेफर करने की तैयारी चल रही है। बताया गया है कि ये लोग शादी समारोह में शामिल होने स्याल्दे के देघाट को जा रहे थे।

घटना गुरुवार सायं करीब साढ़े चार बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के अनुसार ऊधमसिंह नगर के प्रतापपुर के पांच युवक ऑल्टो कार यूके04यू 5268 से शादी समारोह में शामिल होने स्याल्दे के देघाट को जा रहे थे। सल्ट के कालीगांव-नौकुचिया के पास चालक कार से नियंत्रण खो बैठा। इससे कार करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना में आशीष कांडपाल (21) पुत्र दिनेश चंद्र, जुगल (23) पुत्र नंदन सिंह वाहन चालक व रवींद्र गंभीर रूप से घायल हो गए तथा आकाश गौतम (23) पुत्र लेखराज व सुभाष कश्यप (22) पुत्र सोमपान को हल्की चोटें आई। ये सभी घायल प्रतापपुर के निवासी हैं। सूचना पर सल्ट पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी देवायल लाया। जहां से उपचार के बाद दो लोगों को छुट्टी दे दी गई एवं गंभीर रूप से घायल चंदन, जुगल व रवींद्र को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी चल रही है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि सभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन सुविधाएं न होने से दो को रेफर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी