कोसी की सहायक सिरौता नदी के पुनर्जनन को मुहिम शुरू

जीवनदायिनी कोसी की दम तोड़ती सहायक नदी सिरौता को नया जीवन के लिए मुहिम शुरू हो गई है। पहले चरण में हरियाली पखवाड़ा के तहत 10 रिचार्ज क्षेत्रों में बारी बारी मृदा एवं जल संरक्षण में मददगार बहुपयोगी पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही वर्षाजल को बेकार बहने से बचाने को चाल खाल व समतल भूभाग में छोटे कृत्रिम तालाब भी बनाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Jul 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 17 Jul 2021 04:57 PM (IST)
कोसी की सहायक सिरौता नदी के पुनर्जनन को मुहिम शुरू
कोसी की सहायक सिरौता नदी के पुनर्जनन को मुहिम शुरू

जागरण टीम, अल्मोड़ा/रानीखेत : जीवनदायिनी कोसी की दम तोड़ती सहायक नदी सिरौता को नया जीवन के लिए मुहिम शुरू हो गई है। पहले चरण में हरियाली पखवाड़ा के तहत 10 रिचार्ज क्षेत्रों में बारी बारी मृदा एवं जल संरक्षण में मददगार बहुपयोगी पौधे लगाए जाएंगे। साथ ही वर्षाजल को बेकार बहने से बचाने को चाल खाल व समतल भूभाग में छोटे कृत्रिम तालाब भी बनाए जाएंगे। पुनर्जनन की इस मुहिम में मातृशक्ति, पंचायत प्रतिनिधि, सरपंच, ग्रामीणों के साथ ही डीएम की ओर से नामित नोडल अधिकारी मिलकर हाथ बंटाएंगे।

किसी दौर में 107.12 वर्ग किमी दायरे में करीब 44 गांवों की आबादी व खेतों की प्यास बुझाने वाली सिरौता बीती मार्च में कोसी पुनर्जनन महाभियान का हिस्सा बनी थी। जिला पंचायत सदस्य धन सिंह रावत के प्रस्ताव पर नेशनल जीयो स्पेशल चेयरप्रोफेसर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (भारत सरकार) प्रो. जीवन सिंह रावत की शोध रिपोर्ट पर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने सहमति दी थी। खुडोली में जुटे अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि

कंडारकुआ पट्टी की ईड़ा ग्राम पंचायत में खुडोली की पहाड़ी पर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मीडिया सहप्रभारी विमला रावत ने सिरौता नदी पुनर्जनन अभियान शुरू किया। इसमें जिला परियोजना अधिकारी शैलेंद्र बिष्ट, बीडीओ रवि सैनी, ईई लोनिवि केएस बिष्ट, बीडीसी बालम सिंह करायत, कार्यक्रम अधिकारी नीरज बिष्ट, बिशन कनवाल, दयाशंकर आगरे, कमल शर्मा, धीरज भट्ट आदि शामिल रहे। कांडा वनपंचायत में लिया संकल्प

कांडा में शुरू मुहिम में उद्यान केंद्र काकड़ीघाट के प्रभारी कैलाश पुजारी, विवेकानंद सेवा समिति अध्यक्ष हरीश चंद्र सिंह परिहार, जगदीश कांडपाल, पूर्व प्रधान रमेश कांडपाल, सोमेंद्र कांडपाल, भुवन चंद्र कांडपाल आदि शामिल रहे। ताकि रामगंगा रहे सदानीरा

भिकियासैंण: कोसी की सहायक रामगंगा नदी को सदानीरा बनाए रखने को यहां भी मुहिम शुरू हुई। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख ताड़ीखेत धन सिंह रावत की अगुआई में मातृशक्ति व युवाओं ने नवज्योति इंटर कॉलेज सिनार व बासोट में नवदुर्गा मंदिर से लगे वन क्षेत्र में बहुपयोगी बाज, उतीश, देवदार आदि के 500 पौधे लगाए।

chat bot
आपका साथी