मजखाली में अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर

रानीखेत (अल्मोड़ा) के घिंघारीखाल अल्मोड़ा हाईवे पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ डीडीए ने अभियान चलाया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:44 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:44 AM (IST)
मजखाली में अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर
मजखाली में अवैध निर्माण पर चला बुल्डोजर

संवाद सहयोगी, रानीखेत (अल्मोड़ा): घिंघारीखाल अल्मोड़ा हाईवे पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक बार फिर कड़ा रुख अपना लिया है। प्राधिकरण व राजस्व प्रशासन की टीम ने मजखाली कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग की जगह घेर किया गया अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारियों ने अन्य अतिक्रमणकारियों को भी अपने अपने अवैध निर्माण ढहाने को कहा है।

हाईवे व अन्य सड़कों के आसपास अतिक्रमण पर प्राधिकरण की निगाह टेढ़ी हो गई है। अपर सहायक अभियंता डीडीए मुकुल सती के अनुसार घिंघारीखाल अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्गपर मल्ली रियूनी में मो. अयूब पुत्र मासीउल्ला ने प्राधिकरण से भवन निर्माण की अनुमति ली थी। मगर मानक से अधिक जमीन पर अवैध रूप से भवन खड़ा कर दिया गया। इस पर प्राधिकरण ने आरोपित को नोटिस भी थमाया। इसके बावजूद अयूब ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इस पर डीडीए रानीखेत ने राजस्व पुलिस को साथ लेकर अवैध निर्माण गिरा दिया। इस मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह बिष्ट, वीरेंद्र अधिकारी, शहजाद अहमद व कमल अधिकारी आदि मौजूद रहे। =====

====

chat bot
आपका साथी