आकाशवाणी केंद्र की बढ़ाएं प्रसारण क्षमता

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : वर्षो बीतने के बाद भी अल्मोड़ा आकाशवाणी केंद्र की प्रसारण क्षमता नहीं बढ़ पाई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:02 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:30 AM (IST)
आकाशवाणी केंद्र की बढ़ाएं प्रसारण क्षमता
आकाशवाणी केंद्र की बढ़ाएं प्रसारण क्षमता

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : वर्षो बीतने के बाद भी अल्मोड़ा आकाशवाणी केंद्र की प्रसारण क्षमता नहीं बढ़ पाई है। इससे इस केंद्र से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का प्रसारण सीमित क्षेत्र में ही हो पा रहा है। विभिन्न संगठनों ने आकाशवाणी केंद्र की प्रसारण क्षमता जनहित में बढ़ाने की मांग उठाई है।

अल्मोड़ा में आकाशवाणी केंद्र की स्थापना साल 1986 में एक किलोवाट क्षमता से की गई। तब से लंबा अर्सा गुजर चुका है, लेकिन आकाशवाणी केंद्र की प्रसारण क्षमता नहीं बढ़ पाई है। ऐसे में इस केंद्र से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का प्रसारण सीमित दायरे में ही हो रहा है। राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ की उपशाखा के महासचिव डीके जोशी ने इस केंद्र की क्षमता एक किलोवाट से बढ़ाकर 20 किलोवाट किए जाने की मांग उठाई है। उपशाखा ने कहा है कि इस केंद्र से दिव्यांगों के कल्याण के लिए साप्ताहिक कार्यक्रम नियमित रूप से प्रसारित किया जाए। जिससे दिव्यांगों को राज्य व केंद्र सरकार के लिए उनके कल्याण के लिए संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके। इसके अलावा उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग के पूर्व सचिव ललित प्रसाद भट्ट, केंद्रीय सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति के सचिव पीएस मेहरा, जन अधिकार मंच के मनोज सनवाल, उत्तराखंड क्रांति दल के ब्रह्मानंद डालाकोटी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी आदि ने भी केंद्र की प्रसारण क्षमता बढ़ाते हुए पहाड़ की लोक संस्कृति के उन्नयन के लिए कारगर उपाय किए जाने की मांग की है। जिससे अधिकाधिक श्रोताओं को इस केंद्र से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का लाभ मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी