रामगंगा में रात के वक्त सफेद सोने का काला कारोबार

अल्मोड़ा के रामगंगा नदी (चौखुटिया ब्लॉक) में रात के वक्त सफेद सोने का काला कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 11:25 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 11:25 AM (IST)
रामगंगा में रात के वक्त सफेद सोने का काला कारोबार
रामगंगा में रात के वक्त सफेद सोने का काला कारोबार

स्यालदे(रानीखेत) : रामगंगा नदी (चौखुटिया ब्लॉक) में रात के वक्त सफेद सोने का काला कारोबार जोर पकड़ता जा रहा है कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस प्रशासन अवैध खदान पर अंकुश नहीं लगा रहा। स्थानीय लोगों ने अवैध खनन को पंचायत प्रतिनिधियों व ठेकेदारों की मिलीभगत करार दिया है।

रामगंगा नदी के तट पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में अवैध खनन की जड़ें मजबूत होते जा रही हैं। नदी में जगह-जगह खदान कर अवैध रेत के ढेर हकीकत बया कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार पुलिस प्रशासन को अवैध खनन की सूचना दी गई है बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। आसपास के गावों के ग्राम प्रधान व ठेकेदार धड़ल्ले से नदी क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार कर रहे हैं। नदी से निकाली गई रेत सरकारी कार्यो में लगाई जा रही है। बावजूद ग्राम पंचायत को एक रुपया भी भी नसीब नहीं हो रहा। खुलेआम नदी से रेत व पत्थर ढोया जा रहा है जिससे नदी क्षेत्र से लगी कृषि भूमि को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने अंदेशा जताया की बरसात में नदी का वेग तेज होने पर नदी क्षेत्र में अवैध खनन के लिए खोदे गए बड़े-बड़े गड्ढों से किसानों की कृषि भूमि बाढ़ की भेंट चढ़ जाएगी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को शिकायती पत्र भेजकर अवैध खनन पर अंकुश लगाए जाने की माग उठाई है।

chat bot
आपका साथी