भिकियासैंण पुलिस ने पकड़ा एक लाख का अवैध गांजा

भिकियासैंण पुलिस ने चेकिग के दौरान दो बाइक में सवार चार तस्कर पकड़े गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 11:41 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:14 AM (IST)
भिकियासैंण पुलिस ने पकड़ा एक लाख का अवैध गांजा
भिकियासैंण पुलिस ने पकड़ा एक लाख का अवैध गांजा

संस, भिकियासैंण (अल्मोड़ा) : भिकियासैंण पुलिस ने चेकिग के दौरान दो बाइक में सवार चार तस्करों से करीब एक लाख रुपये का गांजा बरामद किया है। चारों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी प्रभारी देवेंद्र सामंत पनपौला पुल के पास अपनी टीम के साथ चेकिग अभियान पर थे। जैनल की ओर से आ रही बाइक में सवार यूके-04-6668 में सवार योगेश बिष्ट पुत्र मोहन सिंह व गणेश अधिकारी पुत्र धन सिंह दोनों निवासी उदयपुरी रामनगर के बैग से 13.700 ग्राम और दूसरी बाइक यूके-04-8764 में सवार आशीष आर्य पुत्र इंद्रलाल व अमित कुमार पुत्र गिरीश राम निवासी चैनपुरी रामनगर के बैग से 10.180 ग्राम गांजा बरामद किया गया। चौकी प्रभारी देवेंद्र सामंत ने बताया कि तस्करी में पकड़े गए गणेश अधिकारी के खिलाफ चौखुटिया थाने द्वारा पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई है। चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। गांजा कहां से लाया जा रहा था पुलिस इसकी तहकीकात कर रही है। पुलिस टीम में विनोद नाथ, शमीम अहमद, दीप कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी