अल्मोड़ा में स्वदेशी श्रेणी में आशा देवी की गाय चैंपियन

अल्मोड़ा स्थित धौलछीना में पशुपालन विभाग की ओर से भैंसियाछाना के बाड़ेछीना में पशु प्रदर्शनी लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 11:29 PM (IST)
अल्मोड़ा में स्वदेशी श्रेणी में आशा देवी की गाय चैंपियन
अल्मोड़ा में स्वदेशी श्रेणी में आशा देवी की गाय चैंपियन

संवाद सहयोगी, धौलछीना : पशुपालन विभाग की ओर से भैंसियाछाना के बाड़ेछीना में पशु प्रदर्शनी लगाई गई। इसमें पशुपालाकों को मवेशियों में होने वाली विभिन्न बीमारियों व उनके निदान के बारे में जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में पशुपालक आशा देवी की गाय चैंपियन रही।

इस मौके पर विकास खंड भर से पहुंचे पशुपालकों को विभाग की ओर पशुपालकों के हित में संचालित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रदर्शनी में कुल 115 पशुपालक तथा 97 मवेशियों ने हिस्सा लिया। जिसके स्वदेशी दुधारू गाय श्रेणी में आशा देवी की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। स्वदेशी सुखी श्रेणी में हरीश राम तथा क्रॉस ब्रीड दुधारू श्रेणी में जमन सिंह देवड़ी की गाय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रॉस ब्रीड सूखी में भगवती देवी तथा दुधारू भैंस में हीराराम की भैंस प्रथम रही। इससे पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक पांडे तथा विशिष्ट अतिथि योगी जालंधर नाथ ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। पशु प्रदर्शनी में नौ वर्गों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पशु प्रदर्शनी में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा.रविद्र चंद्रा ने पशुपालकों को वर्तमान में चल रही विभागीय योजनाओं तथा उन्नत पशुपालन संबंधी जानकारी दी। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि दीपक पांडे ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से पशुपालकों का उत्साहवर्धन होगा। पशु चिकित्सक रचना टम्टा, डा. दीपक मेहरा, डा.कमल दुर्गापाल, डा. करन गुप्ता, डा. मोनिका जोशी, डा. आलोक जोशी, डा.पूजा बाटला, रविद्र सिंह राणा, ललित भाकुनी, राजेंद्र भाकुनी, उमेश पाटनी, चंद्रशेखर तिवारी, जीवन बिष्ट, नरेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी