मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रखने का एलान

अल्मोड़ा के ईड़ा गांव के बाशिंदों को गुस्सा कम नहीं हो रहा है। पेयजल आपूर्ति के स्थायी समाधान को लेकर शनिवार को भी उनका अनशन जारी रहा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:22 PM (IST)
मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रखने का एलान
मांगें पूरी होने तक अनशन जारी रखने का एलान

द्वाराहाट : पानी की समस्या का समाधान न होने पर विकास खंड के ईड़ा गांव के बाशिंदों को गुस्सा तंत्र के खिलाफ बढ़ता ही जा रहा। उपेक्षा से आहत ग्रामीणों ने शासन प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा जब तक मांगें नहीं मानी जाती आंदोलन जारी रहेगा। पानी समेत अन्य मांगों को लेकर ईड़ा के ग्रामीण भारी संख्या में आदोलन स्थल पहुंचे। शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि 26 दिनों से भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन के बावजूद उनकी एक नहीं सुनी जा रही। नौ दिन से अनशन पर बैठे बुजुर्ग केसर सिंह तथा जीवन सिंह ने कहा कि शासन प्रशासन चाहे जितनी बड़ी परीक्षा क्यों न ले, मागें पूरी हुए बगैर अनशन समाप्त नहीं होगा। इधर आंदोलन स्थल पर पहुंच कर मातृशक्ति ने उपवास रखा।

chat bot
आपका साथी