सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जे के भड़का आक्रोश

मन्योली चितई में बाहरी व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर दबंगई से कब्जा करने से ग्रामीण भड़क उठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 10:44 PM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 10:44 PM (IST)
सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जे के भड़का आक्रोश
सार्वजनिक जमीन पर अवैध कब्जे के भड़का आक्रोश

अल्मोड़ा: मन्योली चितई में बाहरी व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर दबंगई से कब्जा कर सड़क निर्माण में बाधा लगाने की उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने निदा की है। वहीं प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है।

उत्तराखंड परिर्वतन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी की मौजूदगी में ग्रामीणों ने भूमि बचाओ समिति का गठन कर उत्तराखंड को भू माफियाओं से मुक्त करने के लिए एकजुट होने का आह्वान किया है। समिति के सदस्यों ने कहा कि पूर्व में चितई तिवारी-मन्योली में चितई पेटशाल बाईपास के लिए आठ किमी की सड़क निर्माण को लेकर विवाद के बाद क्षेत्रीय विधायक विधानसभा उपाध्यक्ष ने प्रदेश सरकार से कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि बाहरी व्यक्तियों ने बागवानी के नाम पर करीब 108 नाली जमीन कहकर सैकड़ों नाली भूमि पर अवैध कब्जा कर ग्रामीणों के परंपरागत रास्तों को बंद करना शुरू कर दिया है। चितई (मन्योली) गांव की ग्राम प्रधान कमला रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता मनोज बोरा ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते उत्तराखंड के प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों पर तेजी से दबंगों और बाहरी लोगों का कब्जा हो रहा है।जिसको लेकर पूरे प्रदेश के लोगों में आक्रोश है। उपपा अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले में अब तक की गई कार्रवाई को सार्वजनिक करने एवं अवैध रूप से कब्जाई जा रही जमीन को बचाने की अपील की है। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने गांव व उत्तराखंड की जमीनो को बचाने के लिए पूरी ताकत से लड़ने का संकल्प लिया। भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने कहा कि यदि सरकार की ओर से दस दिनों में प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। इस दौरान दीवान सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र, गिरीश बिनवाल, सुंदर सिंह, गंगा देवी, चंद्रा देवी, सरस्वती देवी, गणेश डालाकोटी, भुवन, गिरीश पांडे, गोकुल पांडे, गौरव पांडे, उपपा की नगर अध्यक्ष हीरा देवी, राजू गिरी, उछास के दीपांशु पांडे, पूरन सिंह गैड़ा आदि मौजूद रहे।

--------

chat bot
आपका साथी