अल्मोड़ा के लोक कलाकारों ने सूचना विभागों में तालाबंदी करने की दी चेतावनी

कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ ने अल्मोड़ा में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर किए जाने वाले ऑडिशन का विरोध किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Mar 2021 03:16 PM (IST) Updated:Thu, 18 Mar 2021 03:16 PM (IST)
अल्मोड़ा के लोक कलाकारों ने सूचना विभागों में तालाबंदी करने की दी चेतावनी
अल्मोड़ा के लोक कलाकारों ने सूचना विभागों में तालाबंदी करने की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा : कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ ने सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से अप्रैल में निर्धारित लोक कलाकारों के ऑडिशन का विरोध किया है। वहीं एक अप्रैल से सभी सूचना कार्यालय में तालाबंदी एवं क्रमिक अनशन प्रारंभ करने की चेतावनी देते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की ओर से प्रदेश में आगामी पांच अप्रैल से कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में सांस्कृतिक लोक कलाकारों के साक्षात्कार कराए जाने को अव्यावहारिक करार दिया गया है। इसमें उल्लेख है कि पिछले एक वर्ष से कोरोना काल के कारण प्रदेश के सांस्कृतिक लोक दल एवं लोक कलाकार बेरोजगार हो गए हैं। ऑडिशन कराने के निर्णय से सांस्कृतिक लोक कलाकारों के दलों पर आíथक बोझ बढ़ाया जा रहा है। इसमें आरोप है कि कलाकारों की मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने पूर्व पंजीकृत लोक दलों की संबद्धता को तीन वर्ष के लिए बढ़ाने की मांग की है। वहीं, कहा है कि उनकी मांगों पर शीध्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो एक अप्रैल से संगठन के तत्वावधान में प्रदेश के सभी लोक कलाकार अपने-अपने जिलों में क्रमिक अनशन शुरू कर पूरे प्रदेश के सूचना विभागों में तालाबंदी करेंगे। इसके बाद भी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो चार अप्रैल से आमरण अनशन शुरू कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में कुमाऊं लोक कलाकार महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भट्ट, महाप्रबंधक रितेश जोशी, महासचिव गोपाल सिंह चम्याल, संदीप सिंह नयाल, गीता सिराड़ी, बिमला बोरा, राजू बांथोकी, पूरन बोरा, विनोद कुमार आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी