जिला सहकारी बैंक की सभी शाखाएं होंगी डिजिटल

अल्मोड़ा के जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) ने 50वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। बैंक का लाभ प्रतिशत 485 लाख से बढ़कर 616 लाख रुपये तक पहुंच गया है। डिजिटल विस्तार के बीच डीसीबी दीनदयाल किसान योजना में अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले में 10419 सदस्यों को 4956 लाख रुपये का ऋण दे चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:47 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:47 PM (IST)
जिला सहकारी बैंक की सभी शाखाएं होंगी डिजिटल
जिला सहकारी बैंक की सभी शाखाएं होंगी डिजिटल

संस, अल्मोड़ा : जिला सहकारी बैंक (डीसीबी) ने 50वें वर्ष में प्रवेश कर लिया है। बैंक का लाभ प्रतिशत 485 लाख से बढ़कर 616 लाख रुपये तक पहुंच गया है। डिजिटल विस्तार के बीच डीसीबी दीनदयाल किसान योजना में अल्मोड़ा व बागेश्वर जिले में 10419 सदस्यों को 4956 लाख रुपये का ऋण दे चुका है।

नगर के एक सभागार में मंगलवार को डीसीबी के दोनों जिलों की 50वीं वार्षिक निकाय की बैठक हुई। मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने सहकारिता को राज्य की रीढ़ बताते हुए कहा कि बैंक गरीब परिवारों को योजनाओं से जोड़ उन्हें स्वरोजगार भी दे रहा है। 14 समूहों को 45 लाख रुपये का ऋण : लटवाल

डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में 14 समूहों को अब तक 45 लाख रुपये का ऋण दे चुके हैं। इसमें 10182.37 लाख रुपये दीनदयाल योजना से है। इस वर्ष बैंक का शुद्ध लाभ 616.86 लाख रुपये रहा। सभी शाखाओं को डिजिटल किए जाने को भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सोच के अनुरूप समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाएं पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे। राज्य सहकारी बैंक के प्रदेश अध्यक्ष दान सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता के जरिये किसी भी नीति को आसानी से आमजन के समक्ष रखा जा सकता है। कई योजनाएं सहकारी बैंकों के जरिये संचालित की जा रही हैं। निदेशक विनीत बिष्ट व भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने भी विचार रखे। अंत में डीसीबी उपाध्यक्ष विक्त्रम सिंह शाही की माता के निधन पर शोकसंवेदना प्रकट की गई।

ये रहे मौजूद

डीसीबी सचिव एवं जीएम नरेश चंद्र, पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद सिंह पिलख्वाल, घनश्याम जोशी, रघुवर सिंह, गोविंद सिंह, गणेश नायक, मोहन चौहान, महेंद्र रावत, मधुबाला, कमला बहुगुणा, पुष्पा बिष्ट, अनिला पंत, रमेश बहुगुणा, महेश नयाल, दीपक वर्मा, दीप्ति सोनकर, मनोज जोशी, सौरभ वर्मा, भूपेंद्र काडपाल, आशीष वर्मा, कृष्ण बहादुर, देवेंद्र सिंह सत्यपाल, कैलाश गुरुरानी, पान सिंह मावड़ी, ललित मेहता, भूपेंद्र सिंह बिष्ट आदि।

chat bot
आपका साथी